आगरा: पुलिस की धमकी सुन महिला ने किया सुसाइड, मृतका के परिजनों ने शव रख की ऐसी मांग, जानें पूरा मामला

Published : Dec 23, 2022, 04:03 PM IST
आगरा: पुलिस की धमकी सुन महिला ने किया सुसाइड, मृतका के परिजनों ने शव रख की ऐसी मांग, जानें पूरा मामला

सार

यूपी के आगरा में छेड़छाड़ से परेशान होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आरोप है कि जब पीड़िता पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची तो उसे डरा-धमका कर भगा दिया गया। जिससे आहत होकर महिला ने जान दे दी। 

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छेड़छाड़ से परेशान महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की। लेकिन पुलिस द्वारा मामले पर एक्शन नहीं लिए जाने से आहत होकर महिला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका के ससुर ने बताया कि बहू 2 दिन से थाने के चक्कर काट रही थी। बीते गुरुवार को भी वह दो बार शिकायत लेकर थाने गई। जिस पर पुलिस ने उसे डरा-धमका कर भगा दिया। वहीं पुलिस के एक्शन नहीं लिए जाने से नाराज परिजन धरने पर बैठ गए। परिजनों ने घर के बाहर से शव उठाने से इंकार कर दिया है। मामले की जानकारी मिलने पर ACP एत्मादपुर रवि गुप्ता मौके पर पहुंच गए।

परिजनों ने की DM से मिलने की मांग
पुलिस नाराज परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन परिजन आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग को लेकर जिद पर अड़े हैं। परिजनों ने DM से मिलने की मांग की है। वहीं मामले पर लापरवाही बरतने के कारण दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि यह मामला खंदौली थाना क्षेत्र का है। खंदौली के नगला गांव निवासी स्वराज बाबू उपाध्याय का बड़ा बेटा अनिल गुजरात में नौकरी करता है। वहीं अनिल की पत्नी शारदा और 5 साल का बेटा यहां पर रहते हैं। बताया गया कि छोटा बेटा गांव के बाहर कहकर नौकरी करता है। स्वराज बाबू ने बताया कि बीते बुधवार की शाम को वह अपने छोटे बेटे देवेश के साथ वापस आ रहे थे। 

पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
इसी दौरान उनकी बहू शारदा ने उन्हें फोनकर गांव का बाहर मंदिर के पास बुलाया। ससुर स्वराज बाबू ने बताया कि मंदिर के पास बहू उनका इंतजार कर रही थी। तभी वहां पर एक लड़का ने उनकी बहू के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। मृतका की ससुर ने बताया कि आरोपी ने उनकी बहू का हाथ पकड़ लिया औऱ उसे खींचकर ले जाने लगा। वहीं विरोध करने और शोर मचाने के बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इसके अगले दिन जब पीड़िता अपने ससुर के साथ थाने शिकायत करने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने बिना सुनवाई किए दोनों को वापस भेज दिया। 

पुलिस कर रही मामले की जांच
इसके बाद बहू ग्रामीणों के साथ दोबारा गुरुवार की शाम को थाने पहुंची। इस दौरान दरोगा अर्जुन सिंह थे। आरोप है कि दरोगा ने झूठी रिपोर्ट लिखवाए जाने की बात बोलकर चालान काटने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़िता काफी परेशान थी। स्वराज बाबू ने बताया कि पोता उनके पास सोया था और बहू अपने कमरे में सो रही थी। जब सुबह देर तक शारदा नहीं उठी तो उन्होंने आवाज लगाना शुरू किया। कुछ जवाब न आने पर जब उन्होंने खिड़की से झांका तो देखा कि बहू फंदे से झूल रही है। DCP सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी जांच कराई जा रही है।

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द