आगरा: पसंद की शादी के लिए युवक ने रचा अपहरण का खेल, पुलिस ने मामले पर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

यूपी के आगरा जिले में एक युवक ने अपने पसंद की शादी करने के लिए अपने अपहरण की झूठी कहानी रच डाली। हालांकि पुलिस ने युवक को 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। युवक ने पुलिस को बताया कि पारिवारिक कारणों से उसने ऐसा किया था।

Asianet News Hindi | Published : Oct 2, 2022 7:55 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के फतेहाबाद में पिढ़ौरा निवासी एक युवक का अपहरण हो जाने से हड़कंप मच गया। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी। इस अपहरण के खेल के पीछ कई कारण सामने निकल कर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि खुद के अपहरण की एक वजह यह भी है कि युवक की प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई है। लेकिन युवक अपहरण के ड्रामे की असल वजह पारिवारिक विवाद बता रहा है।

ढाबे पर खाने के लिए रूके युवक का हुआ अपहरण
पिढ़ौरा के गांव मडियनपुरा में रहने वाले पंकज शर्मा (23) हैदराबाद में बिजली मिस्त्री है। इस दौरान वह अपने घर आया हुआ है। वहीं चचेरे भाई ऋषि के साथ बाइक से कैलादेवी घूमने गया था। उसके चचेरे भाई ने पुलिस को फोनकर पंकज के अपहरण कर लिए जाने की सूचना दी। ऋषि ने पुलिस को बताया कि वह और पंकज खाना खाने के लिए चौहान ढाबे पर रुके थे। इसके बाद ऋषि खाने का ऑर्डर देने लगा। तभी पंकज ने उससे कहा कि वह शौच के लिए जा रहा है। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आया तो उसे चिंता होने लगी। इसी बीच पंकज ने उसे फोनकर बताया कि उसका अपहरण हो गया है। ईको सवार बदमाश उसे अगवा कर ले गए हैं।

Latest Videos

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर युवक को किया बरामद
जिसके बाद ऋषि ने बाइक से आसपास पंकज की तलाश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। वहीं प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को अंदेशा हो गया था कि यह अपहरण का मामला नहीं है। अपहरण के बाद पंकज शर्मा के मोबाइल से परिवार के सदस्यों को लगातार व्हाट्स एप मैसेज किए जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि अपहरण रात के 10 बजे हुआ था और परिवार को उसके बाद भी काफी रात तक मैसेज किए गए थे। इसी सवाल ने पुलिस के अंदाजे को हकीकत में बदल दिया। जिसके बाद पुलिस ने बीते 24 घंटे के अंदर युवक को बरामद कर लिया। 

पसंद की शादी के लिए रचा था पूरा खेल
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पंकज को पिनाहट क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। अपहरण का केस दर्ज करवाया गया था लेकिन यह मामला अपहरण का नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस युवक से मामले की पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया। प्रभाकर चौधरी ने बताया कि युवक पुलिस को गुमराह कर रहा है। वहीं शुरूआती जांच में सामने आया है कि वह अपनी रिश्तेदारी में आने वाली एक युवती को पसंद करता है। लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई है। रिश्ता तय होने की वजह से पंकज ने युवती के परिजनों को धमकी भी दी थी। फिलहाल बरामदगी के बाद युवक ने बताया कि कि परिवारिक कारणों के चलते उसने अपहरण का झूठा नाटक रचा था।

आगरा में युवती को घुमाने लाया पति, पत्नी ने बुरी तरह की पिटाई, प्रेमिका ने महिला की कसम खाकर बोली ऐसी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut