
आगरा: सेना भर्ती की तैयारी में जुटा एक युवक रविवार की देर रात को यमुना नदी में कूद गया। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला तल्फी का रहने वाला युवक नौकरी न मिलने के चलते परेशान था। उसने छलांग लगाने से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर खुदकुशी के बारे में लिखा। उसके मोबाइल और चप्पल नाव में मिले। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस की टीम नदी में उसकी तलाश में जुटी में हुई है।
पापा-मम्मी से माफी मांगकर उठाया कदम
थाना प्रभारी न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि युवक कर्मवीर सिंह पौनिया सेना भर्ती की तैयारी में लगा हुआ था। परिजनों के द्वारा बताया गया कि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इसी के चलते वह लगातार परेशान था। कर्मवीर के यमुना में कूदने की जानकारी परिजनों को देर रात में मिली। इसके बाद कोहराम मच गया। कर्मवीर ने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा, 'मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो। मैं सरकारी नौकरी नहीं पा सका और खुदकुशी कर रहा हूं।' युवक का स्टेट्स देखने के बाद ही उसके संबंधियों को भी इस घटना के बारे में जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस यमुना में युवक कर्मवीर की तलाशी में जुटी हुई है।
तलाश के लिए लगाई गई टीम
पुलिस ने बताया कि अभी युवक की तलाश अंधेरे के चलते नहीं हो सकी है। उसकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है। इस बीच बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां पर पहुंचे हुए हैं। इन सब के बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कर्मवीर की ओर से उठाए गए कदम के बाद एक ओर जहां घरवाले परेशान हैं वहीं दूसरी ओर वह यह भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसने इतनी जल्दी हार कैसे मान ली।
कन्नौज: पहली कक्षा की छात्रा कृति ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई का उठाया मुद्दा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।