नाव में मिला मोबाइल और व्हाट्सऐप पर लिखा था भावुक स्टेट्स, सेना भर्ती की तैयारी में कर रहे युवक ने किया सुसाइड

यूपी के आगरा में सेना भर्ती की तैयारी में जुटे एक युवक ने यमुना में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक लगातार नौकरी की तलाश में जुटा था और परेशान था। युवक का चप्पल और मोबाइल भी पुलिस ने नाव से बरामद किया है। 

आगरा: सेना भर्ती की तैयारी में जुटा एक युवक रविवार की देर रात को यमुना नदी में कूद गया। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के नगला तल्फी का रहने वाला युवक नौकरी न मिलने के चलते परेशान था। उसने छलांग लगाने से पहले व्हाट्सऐप स्टेट्स पर खुदकुशी के बारे में लिखा। उसके मोबाइल और चप्पल नाव में मिले। मामले की जानकारी लगने के बाद पुलिस की टीम नदी में उसकी तलाश में जुटी में हुई है। 

पापा-मम्मी से माफी मांगकर उठाया कदम 
थाना प्रभारी न्यू आगरा विजय विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि युवक कर्मवीर सिंह पौनिया सेना भर्ती की तैयारी में लगा हुआ था। परिजनों के द्वारा बताया गया कि उसे नौकरी नहीं मिल रही थी। इसी के चलते वह लगातार परेशान था। कर्मवीर के यमुना में कूदने की जानकारी परिजनों को देर रात में मिली। इसके बाद कोहराम मच गया। कर्मवीर ने व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा, 'मम्मी-पापा मुझे माफ कर दो। मैं सरकारी नौकरी नहीं पा सका और खुदकुशी कर रहा हूं।' युवक का स्टेट्स देखने के बाद ही उसके संबंधियों को भी इस घटना के बारे में जानकारी मिली। फिलहाल पुलिस यमुना में युवक कर्मवीर की तलाशी में जुटी हुई है। 

Latest Videos

तलाश के लिए लगाई गई टीम
पुलिस ने बताया कि अभी युवक की तलाश अंधेरे के चलते नहीं हो सकी है। उसकी तलाश के लिए टीम लगाई गई है। इस बीच बड़ी संख्या में गांव के लोग भी वहां पर पहुंचे हुए हैं। इन सब के बीच परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कर्मवीर की ओर से उठाए गए कदम के बाद एक ओर जहां घरवाले परेशान हैं वहीं दूसरी ओर वह यह भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसने इतनी जल्दी हार कैसे मान ली। 

कन्नौज: पहली कक्षा की छात्रा कृति ने PM मोदी को लिखा पत्र, पेंसिल और मैगी की महंगाई का उठाया मुद्दा

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा