लखनऊ में 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा एग्रो मॉल, जानिए क्या होगी इसकी खासियत 

लखनऊ में तकरीबन 100 करोड़ की लागत से एग्रो मॉल को बनाने की तैयारी जारी है। इसको लेकर पूरी रूपरेखा तैयार हो गयी है। यहां फूड जोन और कैंटीन के साथ ही पार्किंग की व्यवस्था का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। 

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक एग्रो मॉल बनेगा। तकरीबन 100 करोड़ की लागत से इस एग्रो मॉल का निर्माण करवाया जाएगा। इस मॉल में एक ही जगह पर लोगों को कई तरह से कृषि उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे। इसमें एक हिस्सा ऑर्गेनिक और प्राकृतिक कृषि उत्पादों के लिए भी आरक्षित होगा। मंडी परिषद ने चिनहट में इसके लिए जगह को चिन्हित किया है। इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया है और डिजाइन भी रैडी है। माना जा रहा है कि जल्द ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास है जारी
प्रदेश सरकार के द्वारा कृषि और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसी के साथ प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए भी प्रयास जारी है। प्रदेश में एक बड़े क्षेत्र में प्राकृतिक खेती के लिए सरकार की ओर से 5 साल की कार्ययोजना तैयार की गई है। इससे क्लस्टर बनाकर खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुदान भी लिया जा रहा है। सरकार कृषि उत्पादक संगठनों को भी अनुदान दे रही है। खुद सीएम योगी भी मंच के माध्यम से किसानों से आह्वान कर रहे हैं कि वह प्राकृतिक खेती करे। इसको लेकर सरकार द्वारा बाजार उपलब्ध करवाने की बात भी सामने आ रही है। हर मंडी में प्राकृतिक उत्पादों के लिए अलग से जगह देने का वादा भी किया जा चुका है।

Latest Videos

एग्रो मॉल में फूड जोन और कैंटीन की होगी व्यवस्था
लखनऊ में एग्रो मॉल बनाने को लेकर लगातार काम जारी है। इस बीच चिनहट तिराहे के पास मंडी परिषद की तकरीबन 7000 वर्ग फुट की जमीन का निर्धारण भी किया गया है। यहां पर करीब 100 करोड़ की लागत से यह मॉल बनेगा। इसमें एग्रो प्रॉडक्ट्स की बिक्री के साथ ही अलग से फूड जोन और कैंटीन भी होगी। वहीं 2 लेवल की एक पार्किंग का निर्माण भी यहां पर करवाया जाएगा। इसके बाद पीपीपी मोड पर उसका संचालन होगा। 

भौंक-भौंककर निकली बच्चे की जान के बाद कुत्ते को दी गई सजा-ए-मौत, ग्रामीणों ने खेत में ले जाकर मारी गोली

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां