असदुद्दीन ओवैसी ने किया ऐलान- यूपी चुनाव में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा भागीदारी संकल्प मोर्चा

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश की 403 में से 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव ( UP Vidhansabha Election) के लिए सभी चरणों के नामांकन चल रहे है। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही छोटे दल भी लगातार प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं। यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी पार्टी के दल लगभग कर चुके हैं। सभी दल अपने अनुसार प्रयास करने में लगे हुए हैं। हाल ही में AIMIM के प्रमुख असुदद्दीन ओवैसी ने कहा है कि भागीदारी संकल्प मोर्चा प्रदेश की 403 में से 100 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार चुकी है। भागीदारी मोर्चा पूरी क्षमता के साथ चुनाव लड़ेगा।

ओवैसी ने यह भी कहा कि मोर्चा की सभी पार्टियों ने निर्णय लिया है कि बाबू सिंह कुशवाहा हमारे संयोजक रहेंगे। अगर हमें जीत मिलती है तो वो ढाई साल के लिए हमारे मुख्यमंत्री होंगे। बाकी के ढाई वर्षों के लिए किसी दलित को मुख्यमंत्री बनाया जाएग। हमारी सरकार बनने पर तीन उप मुख्यमंत्री मुसलमान होंगे जबकि दो उप मुख्यमंत्री पिछड़ी जातियों से होंगे।

हाल ही में ऑल इंडिया मजलिस-ए-एत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने प्रत्याशियों की सातवीं लिस्ट जारी की। उस लिस्ट में 12 लोगों को जगह मिली है। AIMIM की नई लिस्ट के साथ ही अब तक 53 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा चुका है। सातवीं लिस्ट में वसीम वाकर को लखनऊ की लखनऊ पूर्व सीट, मोहम्मद आदिल को अमरोहा की नवगांव सादात सीट, सलमान सिद्दीकी को लखनऊ की सेंट्रल, गीता रानी को अमरोहा की धनौरा, मुनीर बेग बिजनौर से, याशिर अराफत तुर्क को बिजनौर की चांदपुर सीट, अख्तर वासिम को कुशीनगर की कद्दा, शाफी अहमद  को कुशीनगर सीट से, मोहिउद्दीन को कानपुर नगर की कानपुर कैंट, सुनील कुमार को कन्नौज, हफीजअतौर रहमन को हरदोई और रविशंकर जायसवाल को भदोही से टिकट दिया गया है। ओवैसी द्वारा जारी इस लिस्ट में भी एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान