यूपी चुनाव के लिए मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटे ओवैसी, कहा- भाजपा के कई विधायक हैं दागी

आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि चुनाव में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला देखने को मिलता है। इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी के कई विधायक दागी हैं। 

हापुड़: आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा कि चुनाव के समय में पार्टी से ज्यादा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होता है। भाजपा के मौजूदा समय में कई विधायक दागी हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय टेनी पर पार्टी ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी आगे आकर पहले उनके बारे में अवगत करवाएं। ओवैसी तकरीबन 20 मिनट तक गांव में रुके और मुस्लिम मतदाताओं को साधने का प्रयास करें। 

आपको बता दें कि ओवैसी विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांव में बैठे हुए थे। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता तय करेगी कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है। ओवैसी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय अब किसी का भी कैदी नहीं है। लोगों के सामने विकल्प की तरह AIMIM के प्रत्याशी खड़े हुए हैं।

Latest Videos

पुलिस ने सीज की प्रचार के लिए लाई गई जीप 
एआइएमआइएम के समर्थक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के प्रचार के लिए एक जीप लेकर आए हुए थे। पुलिस ने इस जीप को सीज कर दिया। पुलिस के इस एक्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस ने उनकी एक भी न सुनी। वहीं जीप सीज करने को लेकर सिंभावली थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्यौदान सिंह का कहना है कि मौके पर जीप में कागजात नहीं मिले थे। इसके चलते ही नियमानुसार कार्रवाई की गई। 

मुस्लिम मतदाताओं को साधने का प्रयास 
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट पर तकरीबन 3 लाख 47 हजार 28 मतदाता हैं। इसमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 1 लाख से भी अधिक है। मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी साथ आए थे। 

यूपी चुनाव में रैलियों पर लगी रोक तो प्रत्याशी इस नए तरीके से कर रहे वोट अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट