
रजत भट्ट
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने मरीजों को अब एक बड़ी सुविधा देने की पहल की है। आपको बता दें कि बाई रोड मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के संस्थानों में ले जाने के लिए काफी समय लग जाता था, जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ भी जाति थी। लेकिन अब इसी को देखते हुए जल्द समय में सही चिकित्सक मरीजों को मिल जाए। इसके लिए गोरखपुर एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की बात कही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई से अनुमति मिलने के बाद एम्स परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है।
किन-किन अस्पतालों के पास है एयर एंबुलेंस की सुविधा
लखनऊ के मेदांता में एयर एंबुलेंस की सुविधा है। वहां आने जाने वाले मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लेकिन प्रारंभ में मरीज निजी हेलीकॉप्टरों का प्रयोग करेंगे। वहीं, एम्स में जब उसके निजी हेलीकाप्टर होंगे तो एक निर्धारित शुल्क तय किया जाएगा उसी शुल्क पर मरीज एयर एंबुलेंस का सुविधा ले सकेंगे आपको बता दें कि एम्स ऋषिकेश के पास अपना एयर एंबुलेंस हो गया है। और धीरे-धीरे सभी एम्स में इसके व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है।
एयर एंबुलेंस से होंगे मरीजों को कई लाभ
आपको बता दें अभी किसी मरीज को लखनऊ या दिल्ली गोरखपुर से रेफर किया जाता है। तो बाय रोड उसे काफी वक्त लग जाता है। और कभी-कभी मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता लेकिन एयर एंबुलेंस के आ जाने से मरीजों को उनके उपचार को जल्द मुहैया कराया जा सकेगा और यह भी बेहतर होता है। रोगी जितना जल्दी डॉक्टर के पास पहुंचता है। उसकी जान भी बचाई जा सकती है। इस एयर एंबुलेंस का भी प्रभाव कुछ ऐसा ही पड़ेगा और कई बार समय से मरीज डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो उसकी जान भी बचा ली जाती है। और यह एयर एंबुलेंस कुछ ऐसा ही काम करने वाला है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।