गोरखपुर एम्स से दिल्ली व लखनऊ के लिए होगी एयर एंबुलेंस की सुविधा, AAI से अनुमति के बाद शुरू हुआ निर्माण कार्य

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने मरीजों को अब एक बड़ी सुविधा देने की पहल की है। आपको बता दें कि बाई रोड मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के संस्थानों में ले जाने के लिए काफी समय लग जाता था, जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ भी जाति थी।

Hemendra Tripathi | Published : May 18, 2022 1:05 PM IST

रजत भट्ट
गोरखपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ने मरीजों को अब एक बड़ी सुविधा देने की पहल की है। आपको बता दें कि बाई रोड मरीजों को लखनऊ या दिल्ली के संस्थानों में ले जाने के लिए काफी समय लग जाता था, जिससे मरीज की स्थिति बिगड़ भी जाति थी। लेकिन अब इसी को देखते हुए जल्द समय में सही चिकित्सक मरीजों को मिल जाए। इसके लिए गोरखपुर एम्स में एयर एंबुलेंस की सुविधा शुरू की बात कही है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण एएआई से अनुमति मिलने के बाद एम्स परिसर में हेलीपैड का निर्माण शुरू हो गया है।

किन-किन अस्पतालों के पास है एयर एंबुलेंस की सुविधा
लखनऊ के मेदांता में एयर एंबुलेंस की सुविधा है। वहां आने जाने वाले मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी। लेकिन प्रारंभ में मरीज निजी हेलीकॉप्टरों का प्रयोग करेंगे। वहीं, एम्स में जब उसके निजी हेलीकाप्टर होंगे तो एक निर्धारित शुल्क तय किया जाएगा उसी शुल्क पर मरीज एयर एंबुलेंस का सुविधा ले सकेंगे आपको बता दें कि एम्स ऋषिकेश के पास अपना एयर एंबुलेंस हो गया है। और धीरे-धीरे सभी एम्स में इसके व्यवस्था करने की तैयारी चल रही है।

Latest Videos

एयर एंबुलेंस से होंगे मरीजों को कई लाभ
आपको बता दें अभी किसी मरीज को लखनऊ या दिल्ली गोरखपुर से रेफर किया जाता है। तो बाय रोड उसे काफी वक्त लग जाता है। और कभी-कभी मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देता लेकिन एयर एंबुलेंस के आ जाने से मरीजों को उनके उपचार को जल्द मुहैया कराया जा सकेगा और यह भी बेहतर होता है। रोगी जितना जल्दी डॉक्टर के पास पहुंचता है। उसकी जान भी बचाई जा सकती है। इस एयर एंबुलेंस का भी प्रभाव कुछ ऐसा ही पड़ेगा और कई बार समय से मरीज डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो उसकी जान भी बचा ली जाती है। और यह एयर एंबुलेंस कुछ ऐसा ही काम करने वाला है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh