टेक्निकल खराबी की वजह से एक्सप्रेस वे पर विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट सुरक्षित

यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान सदरपुर इलाके के ऊपर से उड़ रहा था, तभी उसमें कुछ खराबी आने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। 

गाजियाबाद (Uttar Pradesh). यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार को एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, विमान सदरपुर इलाके के ऊपर से उड़ रहा था, तभी उसमें कुछ खराबी आने की वजह से विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। 

ट्रेनिंग के लिए यूज होता है ये प्लेन  
बताया जा रहा है कि खराबी की वजह से पायलेट को विमान की ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। एक्सप्रेस वे पर उतरते समय विमान मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इंडियन एयरफोर्स ने एक पायलट और एक अन्य को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। लैंडिंग के दौरान विमान का लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के मुताबिक, एनसीसी कैडेट्स की ट्रेनिंग के लिये इस प्लेन का इस्तेमाल होता है।

Latest Videos


लोग विमान के साथ लेने लगे सेल्फी
इस दो सीटर प्लेन के एक्सप्रेसवे पर उतरने के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकजुट हो गई। इस दौरान विमान के साथ लोग सेल्फी लेने लगे। घटना के बाद एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों का लगा लंबा जाम लग गया। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंच सड़क जाम को खुलवाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts