फेसबुक पर दोस्ती कर एयरफोर्स कर्मी की बेटी का अपहरण, स्कूल जाने निकली थी लड़की


लड़की हाईस्कूल की छात्रा है। आरोपी ने उसे 6 माह पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। करीब दो माह पहले दोनों पकड़े गए थे।

प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)। फेसबुक पर दोस्ती के बाद आजमगढ़ का युवक धूमनगंज में रहने वाले एयरफोर्स कर्मी की बेटी का अपहरण कर लिया। वहीं, परिवार वालों ने बताया कि 23 दिसंबर की सुबह आठ बजे बेटी घर से यह बताकर निकली कि स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा के बारे में पता करने जा रही है। जब वह दोपहर तक नहीं लौटी तो चिंतित हुए। बात करनी चाही तो दोनों के मोबाइल भी ऑफ बताने लगे।

 6 माह पहले भेजा था फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट
एयरफोर्स में कार्यरत कर्मी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी हाईस्कूल की छात्रा है। करीब छह महीने पहले मुंबई में नौकरी करने वाले आजमगढ़ के समीर उर्फ शाकिर ने बेटी को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।

Latest Videos

दो माह पहले पकड़े गए थे दोनों
करीब दो महीने पहले बहकावे में आकर बेटी घर से निकल गई। कुछ ही देर बाद दोनों को रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। तब समीर ने मां-बाप की कसम खाते हुए आइंदा ऐसी हरकत नहीं करने की बात कही तो डांटकर भगा दिया था।

मुंबई में होने का शक
परिजनों ने दो दिन तक खोजबीन की। इसके बाद धूमनगंज थाने में तहरीर दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। वहीं, पुलिस को शक है कि आरोपी लड़की को मुंबई ले जाया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules