पीड़िता से मिलने अमेठी पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, दर्जनों समर्थकों के साथ हुए गिरफ्तार

मासूम की पिटाई के मामले में अमेठी की सड़कों पर कांग्रेसी और पुलिस आज आमने-सामनें हो गए। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू आज हजारों कांग्रेसियों के साथ पीड़िता के घर जा रहे थे, जहां पुलिस और कांग्रेसियों में झड़प हो गई। अंत में पुलिस ने लल्लू समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 8:50 AM IST

अमेठी: यूपी के अमेठी जिले में एक लड़की की पिटाई से जुड़े मामले में बुधवार की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) वीडियो ट्वीट करते हुए यूपी सरकार (UP government) को कार्रवाई न होने पर प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया था। इसके बाद गुरुवार को अमेठी (Amethi) में पीड़िता से मिलने पहुंचे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay kumar lallu) समेत कई कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में निकली जन आक्रोश यात्रा, पुलिस से हुई कहासुनी
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को अमेठी के रामलीला मैदान पहुंचे। रामलीला मैदान से अजय कुमार लल्लू के साथ हजारों कांग्रेसियों के साथ जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। रामलीला मैदान से जन आक्रोश यात्रा के निकलते ही पुलिस ने गांधी चौक के पास यात्रा को रोक लिया गया। इस दौरान अजय कुमार लल्लू और कांग्रेसी समर्थकों के साथ पुलिस की जमकर कहासुनी हुई। 

Latest Videos

अजय कुमार लल्लू समेत कई कांग्रेसी हुए गिरफ्तार
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में निकल काफिले को पुलिस टीम काफी समय तक रोकती रही। इसी बीसीबी अजय कुमार लल्लू समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। हालात बिगड़ते देख सुरक्षा के दृष्टिकोण से  रामलीला ग्राउंड में कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गयी। इसी बीच हो रही नारेबाजी और पुलिस टीम से खिचातनी के बाद अजय कुमार लल्लू समेत कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जानिए, क्या था वायरल वीडियो में
आपको बताते चलें कि घटना अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव की है़। पिटाई के वायरल हुए वीडियो  में आरोपित सूरज बेड पर बैठा है और उसका साथी डंडे लेकर खड़ा है। मोबाइल चोरी के शक में वो मासूम बेटी को फर्श पर पेट के बल लेटने को कह रहा। दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया है़। पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी उन दरिंदे युवकों की मदद करती दिख रही हैं। वीडिया मे देखा जा सकता है़ कि किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर लाठियां बरसाई जा रही।

मीडिया में खबर आने के पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और दो आरोपियों 
इस पूरे घटनाक्रम से जुड़े आरोपी राहुल सोनी और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी सूरज सोनी को गिरफ्तार करने से पुलिस बचती रही। क्योंकि उसका कनेक्शन सत्ता से जुड़े माननीय से था। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को जब उक्त मामले का वीडियो दिन में करीब पौने बारह बजे के आसपास ट्वीट किया तो पुलिसिया तंत्र में हलचल मच गई। अमेठी की सांसद को भी लगा कि अब वो चौतरफा घिर जाएंगी तो उन्होंने पुलिस के अफसरों के पेंच कसे। इस बात को स्वयं अपर पुलिस अधीक्षक ने अपने बयान में स्वीकार भी किया कि गिरफ्तारी के लिए मंत्री का दबाव है जल्द ही आरोपी गिरफतार कर लिया जाएगा। प्रियंका के ट्वीट और सांसद के निर्देश के बाद सत्ता संरक्षण प्राप्त आरोपी सूरज सोनी शाम में गिरफ्तार कर लिया गया।

लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद अमेठी में शुरू हुई सियासत, मिलने जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

मासूम की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, प्रियंका बोलीं- 24 घंटे में न हुई कार्रवाई तो करेंगे जोरदार प्रदर्शन

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।