यूपी चुनाव में जनता का मूड पता लगाएगी 'आकांक्षा पेटी', जानिए BJP का नया प्लान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को आकांक्षा पेटी की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता के मन की बात जानेगी. फिर उसी के हिसाब से बीजेपी अपने आगे का चुनावी प्लान और एजेंडा तैयार करेगी। बीजेपी ने इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया है।

लखनऊ: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) का काउंटडाउन शुरू होने में अभी करीब एक महीना बचा है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी फुल चुनावी मूड में आ चुकी है। बीजेपी (BJP in UP) जनता का मूड भांपने की तैयारियों में जुट गई है कि आखिर जनता के मन में क्या चल रहा है? सरकार की तरफ से कहां कमियां रह गईं, जिनमें समय रहते सुधार करके आगे की रणनीति सेट की जा सके। इन सभी सवालों के जवाब तलाशने में भाजपा जुट गई है। इसके लिए बीजेपी आकांक्षा पेटी (Akanksha Peti) अभियान की शुरुआत कर रही है. 403 विधानसभा और 59 हजार ग्राम पंचायतों तक भाजपा अपनी आकांक्षा पेटी घुमाने जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 दिसंबर को आकांक्षा पेटी की लॉन्चिंग करने जा रहे हैं, जो सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में घूमकर जनता के मन की बात जानेगी. फिर उसी के हिसाब से बीजेपी अपने आगे का चुनावी प्लान और एजेंडा तैयार करेगी। बीजेपी ने इस अभियान के लिए एक टीम का गठन किया है।

Latest Videos

आकांक्षा पेटी बीजेपी के कैंपेन का एक अहम हिस्सा है, जिसके माध्यम से वह जनता के सुझावों को लेकर अपना घोषणापत्र तैयार करेगी. इससे पहले पार्टी ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में चुनाव घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी, जिसमें समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देकर यह संदेश देने की कोशिश की गई थी कि पार्टी सबके हितों का ख्याल रखेगी। समिति की बैठकों में यह तय किया गया कि घोषणा पत्र बनाने से पहले जनता की आकांक्षा भी जानी जाए और उनके मूड को भी भांपा जाए. जिससे जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश जाए कि पार्टी सत्ता में आने पर जनता की उम्मीदों पर ही काम करेगी।

महानगरों से लेकर गांव-मोहल्ले तक जानेंगे जनता का मूड

पार्टी सभी बड़े महानगरों में जन संवाद करने वाली है. जहां छोटे बड़े उद्योगपति, व्यापारी, इंजीनियर, आर्किटेक्ट, डॉक्टर, अधिवक्ता, महिला, युवा, कॉलेज स्टूडेंट्स, किसान समेत सभी सामाजिक और व्यवसायिक वर्गों के बीच जाने वाली है। इसके साथ ही पार्टी सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों और सभी 59 हजार ग्राम पंचायतों में आकांक्षा पेटी को घुमाने वाली है. साथ ही टॉल फ्री नंबर और ई-मेल के माध्यम से भी जनता के सुझाव लेने जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा