
वाराणसी (Uttar Pradesh) । सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आाज पूर्वांचल दौरे पर हैं। वे जौनपुर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय पारस नाथ यादव की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरानन सपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार को किसान बिल तुरंत तो वापस ले लेना चाहिए, बीजेपी को यह बात याद रखना चाहिए कि उन्होंने आय दुगनी होने की बात कही थी। भारतीय जनता पार्टी से झूठी कोई पार्टी नहीं है, उनसे अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता।
अखिलेश ने पूछा-गरीबों को कब लगेगा कोरोना का टीका
जौनपुर में अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता वैक्सीन का प्रोटोकॉल क्या है, सरकार प्रोटोकॉल तय करेगी। लेकिन, सरकार कम से कम ये बताये, ये तय करे कि गरीबों को वैक्सीन कब तक लग जाएगी। सरकार बताए कि बजट कितना मिला है, वैक्सीन के लिए तैयारी पूरी हो गई है।
सुप्रीम कोर्ट की तो सुनें सरकार
बाबतपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अगर धरने पर बैठे किसानों की बात नहीं सुनती तो कम से कम सुप्रीम कोर्ट की बात सुनकर उसे सभी कानून वापस ले लेना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।