
कन्नौज, (Uttar Pradesh)। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार किया है। कहा कि हमारे हिंदू समाज में साधु-संतों और योगी का सम्मान होता है। उनकी ऐसी भाषा नहीं होती। इसलिए सीएम को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में शाहीन बाग में दिए जा रहे धरने पर बुधवार को मुख्यमंत्री ने कहा था कि पुरुष रजाई में और महिलाएं चौराहे पर हैं।
आत्म सम्मान के लिए मैदान में कूदी महिलाएं
सपा मुखिया ने छिबरामऊ में मीडिया से बातचीत किया। कहा कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई भी आत्मसम्मान के लिए मैदान में कूदी थीं। ये महिलाएं भी सम्मान के लिए आंदोलन कर रही हैं।
मैं बहस को तैयार
अमित शाह पर भी हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र में किसी राजनेता की ऐसी भाषा नहीं होती, जो ये लोग बोल रहे हैं। मैं शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, हाईवे हर जनसमस्या पर बहस करने को तैयार हूं।
एक माह में जीटी रोड का चौड़ीकरण
अखिलेश ने कहा कि लोकसभा का पहला सत्र खत्म होने पर वह छिबरामऊ आएंगे। जीटी रोड के चौड़ीकरण का काम सुस्त होने पर बोले कि हमे दे दें, एक साल में सड़क निर्माण हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।