अखिलेश यादव और मायावती ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, जानिए क्या कहा

Published : May 03, 2022, 10:00 AM IST
अखिलेश यादव और मायावती ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, जानिए क्या कहा

सार

ईद के त्योहार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर सभी को मुबारकबाद दी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी सभी को ईद उल फित्र के अवसर पर मुबारकबाद दी। 

अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद 
अखिलेश यादव ने सोमवार देर रात ही चांद दिखने के बाद अपने ट्विटर पर लिखा कि ईद के अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद। 

मायावती ने भी दी मुबारकबाद 
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट के माध्यम से सभी को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ।

धूमधाम से मनाया जा रहा त्योहार
आपको बता दें कि यूपी समेत पूरे देश में ईद का त्योहार 3 मई को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर नेताओं की ओर से बधाई संदेश भी जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव और मायावती ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विट के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी है। ईद के त्योहार को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही थीं और बेसब्री से चांद के दिखने का इंतजार भी हो रहा था। सोमवार को चांद दिखने के बाद धर्मगुरुओं की ओर से ईद मनाने को लेकर ऐलान किया गया। इससे पहले रविवार को भी धर्मगुरु काफी समय तक चांद का इंतजार करते रहें हालांकि उसका दीदार नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। 

यूपी में 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा होगी ईद की नमाज, अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

ईद के त्यौहार को देखते हुए कानपुर पुलिस हुई अलर्ट, डीएम ने जॉइंट कमिश्नर के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल