अखिलेश यादव और मायावती ने प्रदेशवासियों को दी ईद की मुबारकबाद, जानिए क्या कहा

ईद के त्योहार को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। दोनों ही नेताओं ने ट्वीट कर सभी को मुबारकबाद दी है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ बसपा सुप्रिमो मायावती ने भी सभी को ईद उल फित्र के अवसर पर मुबारकबाद दी। 

अखिलेश यादव ने दी मुबारकबाद 
अखिलेश यादव ने सोमवार देर रात ही चांद दिखने के बाद अपने ट्विटर पर लिखा कि ईद के अवसर पर सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद। 

Latest Videos

मायावती ने भी दी मुबारकबाद 
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट के माध्यम से सभी को मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि समस्त देशवासियों व ख़ासकर मुस्लिम भाई बहनों को ईद उल फित्र त्योहार की दिली मुबारकबाद व शुभकामनाएँ।

धूमधाम से मनाया जा रहा त्योहार
आपको बता दें कि यूपी समेत पूरे देश में ईद का त्योहार 3 मई को बहुत ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसको लेकर नेताओं की ओर से बधाई संदेश भी जारी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव और मायावती ने भी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्विट के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दी है। ईद के त्योहार को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही थीं और बेसब्री से चांद के दिखने का इंतजार भी हो रहा था। सोमवार को चांद दिखने के बाद धर्मगुरुओं की ओर से ईद मनाने को लेकर ऐलान किया गया। इससे पहले रविवार को भी धर्मगुरु काफी समय तक चांद का इंतजार करते रहें हालांकि उसका दीदार नहीं हुआ। जिसके बाद मंगलवार 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। 

यूपी में 31 हजार से अधिक स्थानों पर अदा होगी ईद की नमाज, अफवाहों से बचने के लिए पुलिस ने बनाया खास प्लान

ईद के त्यौहार को देखते हुए कानपुर पुलिस हुई अलर्ट, डीएम ने जॉइंट कमिश्नर के साथ ईदगाह का किया निरीक्षण

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh