अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी में BJP के विकास वाले दावों को झुठला रहा केंद्र का नीति आयोग

Published : Mar 22, 2022, 09:16 AM IST
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी में BJP के विकास वाले दावों को झुठला रहा केंद्र का नीति आयोग

सार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ जनता को राहत पहुंचाने वाले तमाम वादे भी किए थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav 2022) के बीच भाजपा ने अपने विकास और अपराध मुक्त प्रदेश (Crime Free State) के दावों के सहारे यूपी में एक बार फिर सत्ता वापसी कर ली। इन्हीं मुद्दों को लेकर एक तरफ विपक्षी दल लगातार BJP पर हमला बोलते हुए नजर आ रहे थे, वहीं दूसरी तरफ 2022 के चुनावी नतीजों ने सपा, बसपा समेत अन्य विपक्षियों को करारा जवाब दिया। लिहाजा, विपक्ष एक बार फिर सुशासन और विकास का मुद्दा लेकर जनता के बीच जाने की कवायत में जुट गया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है कि BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ जनता को राहत पहुंचाने वाले तमाम वादे भी किए थे। सुशासन और गरीबों की भलाई के फर्जी आंकड़े पेश किए गए, लेकिन चुनाव खत्म होते ही भाजपा के झूठ की कलई अब उतर गयी है।

BJP के विकास वाले दावों को झुठला रहा केंद्र का नीति आयोग- अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी के विकास कार्यों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से विकास के किए गए झूठे दावों को खुद भारत सरकार का नीति आयोग ही झुठला रहा है। उन्होने कहा कि भाजपा के राज में नीति आयोग में प्रथम बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एम.पी.आई.) में उत्तर प्रदेश को देश के सबसे तीन गरीब राज्यों में शामिल बताया गया है। बिहार और झारखण्ड के बाद उत्तर प्रदेश तीसरे नम्बर पर है। यहां के 37.79 प्रतिशत लोग निर्धन है। इसी तरह कुपोषण में भी उत्तर प्रदेश तीसरे दर्जे पर है। बाल एवं शिशु मृत्यु दर श्रेणी में भी पूरे देश में उत्तर प्रदेश सबसे खराब स्थिति में है।

'यूपी को विकास के बजाए विनाश के रास्ते पर ले जाने की है भाजपा की मंशा' 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नारे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास का झूठ मंत्रजाप करने वाले भाजपा नेतृत्व की मंशा असल में उत्तर प्रदेश को विकास के बजाय विनाश के रास्ते पर ले जाने की है। भाजपा सरकार में प्रदेश में विकास पूरी तरह अवरुद्ध रहा है जिससे विकास दर में गिरावट आती जा रही है। भाजपा सरकार जहां प्रदेश को गरीबी के गर्त में ढकेला जा रहा है। वहीं, महंगाई की मार से आम आदमी की कमर तोड़ने का भी काम सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है। 

अपने को ठगा महसूस कर रहे अच्छे दिन का सपना देखने वाले- सपा अध्यक्ष
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने जिन्हें अच्छे दिनों का सपना दिखाया था वे भी अब अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। झूठ का सुनहरा मुलम्मा चढ़ा कर भाजपा ने सबके खातों में 15-15 लाख और किसान की आय दुगनी करने तथा लाखों रोजगार देने का झांसा दिया जिसका अब पर्दाफाश हो गया है। चुनाव के खत्म होने के साथ ही जनता का विश्वास इस छल-छद्म वाली भाजपा से उठ गया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!