मुस्लिमों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश यादव की चोंच बंद, यह कहकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

Published : Apr 21, 2022, 12:30 PM ISTUpdated : Apr 21, 2022, 01:18 PM IST
मुस्लिमों के ऊपर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश यादव की चोंच बंद, यह कहकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

सार

सहारनपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर अली के बाद जिला उपाध्यक्ष अदनान चौधरी ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं पर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश यादव की चोंच बिल्कुल बंद हैं। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं के बगावती सुर तेजी से मुखर हो रहे हैं। रामपुर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ जैसे ही आवाज उठनी शुरू हुई उसके बाद कई मुस्लिम पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इन सभी मुस्लिम नेताओं ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की अनदेखी का आरोप लगाया है। इसी क्रम में सहारनपुर के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सिंकदर अली के बाद मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिला उपाध्यक्ष अदनान चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा दे दिया। 

मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष अदनान चौधरी का कहना है कि मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार पर अखिलेश यादव की चोंच बिल्कुल बंद हैं। आजम खान के साथ हो रहे अत्याचार के विरुद्ध अखिलेश यादव कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। तो वहीं नाहिद हसन के साथ हो रही ज्यादती पर भी अखिलेश यादव कुछ नहीं बोल रहे हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है। 

मुस्लिम नेता सिंकदर अली ने भी दिया इस्तीफा
बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही सहारनपुर के वरिष्ठ नेता सिंकदर अली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिकंदर अली ने भी सपा मुखिया अखिलेश यादव पर मुस्लिम समाज की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव की चुप्पी से उन्हें पार्टी में घुटन महसूस हो रही थी। समाजवादी पार्टी के बड़े-बड़े मुस्लिम नेता आजम खान, नाहिद हसन जेल में बंद हैं लेकिन अखिलेश यादव की चुप्पी बहुत कुछ बया कर रही है। लेकिन उनकी यह चुप्पी हमें बेहद तकलीफ भी दे रही है। सिंकदर अली ने कहा कि सपा को मुसलमानों का 90 फीसदी वोट मिला है तब जाकर 111 सीटें विधानसभा चुनाव में जीती हैं। इसके बावजूद अखिलेश मुसलमानों पर हो रहे जुल्म पर एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। इससे साफ है कि जब एक विधायक के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आम कार्यकर्ता का क्या साथ देंगे।

बीते दिनों इन नेताओं ने भी पार्टी से दिया इस्तीफा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी के चलते ही सपा में इस्तीफों की लाइन लग चुकी है। बीते दिनों पार्टी के कई नेताओं ने एक के बाद एक इस्तीफा दिया। युवजनसभा के नूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद हमजा शेख, सपा लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष नवीन शर्मा, कासिम राईन और दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री इरशाद खान भी सपा से रिजाइन कर चुके हैं। इतना ही नहीं हाल ही में प्रतापगढ़ के सपा नेता प्रमोद कुमार मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा का विरोधी बताकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हैरान करने वाली बात यही है कि सभी मुस्लिम नेता इस्तीफे की एक ही वजह बता रहे है और अखिलेश यादव का बर्ताव उनके प्रति किस प्रकार है उससे बेहद काफी निराश है। सभी का आरोप है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमान नेताओं की अनदेखी कर रहे हैं। 

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

सहारनपुर के वरिष्ठ मुस्लिम सपा नेता सिंकदर अली ने पार्टी से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!