सार

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सिकंदर अली ने समाजवादी पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज की अनदेखी करते है और मुस्लिम नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव की चुप्पी से उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। 

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी में मुस्लिम नेताओं के बगावती सुर तेजी से मुखर हो रहे हैं। विधानसभा चुनाव के समापन के बाद कई नेता समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। इसी क्रम में सहारनपुर के वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता सिंकदर अली ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान सिंकदर अली ने भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर मुस्लिम समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम नेताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर अखिलेश यादव की चुप्पी से उन्हें घुटन महसूस हो रही थी। 

अखिलेश यादव का नारे पर साधा निशाना
समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव समेत अन्य विभिन्न पदों पर रहे सपा नेता सिंकदर अली ने कहा कि आजम खान की गिरफ्तारी समेत कई मामलों में भी अखिलेश यादव ने चुप्पी साध रखी हैं। उन्होंने कहा कि यह वह सपा नहीं है जो मुलायम सिंह यादव के समय थी। पूर्व जिला महासचिव सिंकदर अली ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी नई हवा है नई सपा के नारा ही है बस। सपा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट लेकर ही 111 सीटों पर जीते हैं। लेकिन जिस तरह से आजम खान और नाहिद हसन के मसले पर उन्होंने कुछ नहीं किया इससे साफ है कि जब एक विधायक के लिए खड़े नहीं हो सकते तो आम कार्यकर्ता का क्या साथ देंगे।

बीजेपी और मुस्लिमों की दुश्मनी अखिलेश ने कराई
बता दें कि सिंकदर अली ने 2022 में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से टिकट की मांग भी की थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समाज के उत्पीड़न के मामलों पर सपा अध्यक्ष कोई प्रतिक्रिया नहीं देते। जबकि मुसलमानों ने उन्हें हमेशा वोट किया लेकिन अखिलेश यादव ने सिर्फ मुस्लिमों को वोट बैंक समझा हैं। वो चापलूसों और चाटुकारों से घिरे हुए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी और मुस्लिमों की दुश्मनी कराने का काम भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ही किया है। यही कारण है कि मैंने पार्टी छोड़ी है। जो नेता अपने विधायकों और सांसदों की लड़ाई नहीं लड़ सकता वह आम आदमी की क्या सुनेगा। सिंकदर आरोप लगाते है कि आने वाले समय में बसपा की तरह ही मुसलमान समाजवादी पार्टी को समाप्तवादी पार्टी बनाने का काम करेगा। 

भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद