आजम खान को लेकर अखिलेश यादव ने तोड़ी चुप्पी, मुलाकात को लेकर दिया बड़ा बयान

अखिलेश यादव ने आजम खान को लेकर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि आखिर जब आजम खान के खिलाफ झूठे मुकदमे लिखे जा रहे थे उस वक्त यह लोग कहा थे जो अब जेल जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। अखिलेश ने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वह खुद जेल जाकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। 

मैनपुरी: सीतापुर जेल में बंद रामपुर विधायक आजम खान और उनके समर्थको की नाराजगी लगातार सामने आ रही है। इस नाराजगी को लेकर अब अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ दी है। बुधवार को मैनपुरी पहुंचने पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है। जो लोग अभी सहानुभूति जता रहे हैं वह तब कहां थे जब आजम खान पर मुकदमे लगाए जा रहे थे। उन्होंने खुद ही उन लोगों से भी बात की थी जो आजम पर मुकदमे लगा रहे थे। लेकिन अधिकारियों ने दबाव में ये काम किया था। इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी के लोग आजम खान से मिलने के लिए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ती है तो वह खुद भी जाकर आजम खान से मुलाकात करेंगे। 

चाचा को लेकर हमलावर हुए अखिलेश 
इस दौरान आजम खान ने चाचा शिवपाल को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी हमारे चाचा को अपनी पार्टी में लेना चाहती है तो फिर देर क्यों कर रही है। जल्दी से चाचा को पार्टी में ले लें। बीजेपी के नेता आखिरकार हमारे चाचा को लेने में इतना विचार क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी चाचा शिवपाल यादव के साथ कोई भी नाराजगी नहीं है। लेकिन बीजेपी के लोग ये बताए कि वह चाचा को लेकर इतना अधिक खुश क्यों हैं। 

Latest Videos

बुलडोजर को लेकर उठाए सवाल
इस बीच उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर को लेकर भी निशाना साधा। अखिलेश यादव ने बोला कि पूरे प्रदेश में जाति और धर्म देखकर बुलडोजर चलाया जा रहा है। जिन लोगों ने बीजेपी को वोट नहीं दिया या फिर जो लोग गरीब हैं उनके घरों पर ही बुलडोजर चलाया जा रहा है। गोरखपुर में बुलडोजर की आड़ में 150 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा बीजेपी के लोगों द्वारा लिया गया। बीजेपी नियमों को नहीं मान रही है किसी का स्टे है लेकिन फिर भी बुलडोजर चल रहा है। 

आपको बता दें कि अखिलेश यादव मैनपुरी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इस बीच उन्होंने पार्टी के लोगों से भी मुलाकात की। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार गरीबों की समस्या को अनदेखा कर जाति और धर्म देख बुलडोजर लेकर घूम रही है। 

अमेठी में महिला दरोगा की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मिले अखिलेश यादव, बोले- जातिगत भेदभाव का शिकार हो गई बेटी

क्या विधायक शहजिल भी सपा से हुए असंतुष्ट? उठे सवाल- आखिर क्यों नहीं मिले अखिलेश की भेजी टीम से

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh