'पहुंचें हर घर-द्वार सपा के मददगार' संकल्प के साथ अखिलेश यादव ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ पार्टी का प्रचार भी किया है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्तमान सरकार में निशाना साधा है। इसके साथ ही अपनी पार्टी के द्वारा दिए जाने वाले कार्यों को जैसे 300 यूनिट फ्ऱी घरेलू बिजली, मुफ़्त सिंचाई, सभी फसलों के लिए एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में सुनिश्चित भुगतान आदि को शामिल किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 26, 2022 6:36 AM IST / Updated: Jan 26 2022, 12:52 PM IST

लखनऊ: गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके में पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ है। पूर देश में आज 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। सभी नेता गणतंत्र दिवस के मौके में लोगों को बधाई दे रहे है। तो वहीं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) ने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई देने के साथ पार्टी का प्रचार भी किया है। उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वर्तमान सरकार में निशाना साधा है। इसके साथ ही अपनी पार्टी के द्वारा दिए जाने वाले कार्यों जैसे 300 यूनिट फ्ऱी घरेलू बिजली, मुफ़्त सिंचाई, सभी फसलों के लिए एमएसपी, गन्ना किसानों को 15 दिन में सुनिश्चित भुगतान, पुरानी पेंशन को बहाल करना,  समाजिक- आर्थिक प्रयासों आदि को शामिल किया है।

उन्होंने 73वें गणतंत्र दिवस की बधाई सोशल मीडिया में दी। जिसमें वो कहते है कि, 'आइए इस गणतंत्र दिवस पर हम ये संकल्प लें कि जिस संविधान ने इस महान गणतंत्र की स्थापना की है उसे हर हाल में बचाएंगे। आज संविधान संकट में है और कुछ ऐसी नकारात्मक शक्तियों हावी हो रही हैं, जो अपने मनमाने विधान से देश को चलाना चाहती हैं। आइए अपने देश और अपने देशवासियों के जीवन में सकरात्मक परिवर्तन लाने के लिए हम उस पॉज़िटिव, प्रोग्रेसिव और प्रैक्टिकल पॉलिटिक्स की ओर बढ़ें जो किस एक खास वर्ग को नहीं बल्कि आज जनमानस को संग लेकर बढ़ती है।'

Latest Videos

अखिलेश अपने बधाई पत्र के अंत में कहते है कि 'सम्पर्क, संवाद, सहयोग, सहायता' अर्थात ' मुलाक़ात, मेल-मिलाप, मदद' का 'जनसेवा-सूत्र' हम एक संकल्प के रूप में याद रखें और ये संकल्प दोहराएं: पहुँचें हर घर-द्वार सपा के मददगार। इससे साफ जाहिर है कि अखिलेश यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर में वर्तमान सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही लोगों से गुजारिश करी है कि बाइस में बाइसिकल का संकल्प धारण करें।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप