CAA का विरोध कर रही महिलाओं को सपोर्ट करने पहुंची Ex CM की बेटी, बच्चे लेने लगे सेल्फी

नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाओं को सपोर्ट करने मंगलवार सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी टीना पहुंची। इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं और बच्चियों ने टीना के साथ सेल्फी ली। बता दें, इससे पहले शायर मुनव्वर राणा की बेटियां सुमैया और फौजिया को महिलाओं का समर्थन करने पहुंची थीं।

लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाओं को सपोर्ट करने मंगलवार सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी टीना पहुंची। इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं और बच्चियों ने टीना के साथ सेल्फी ली। बता दें, इससे पहले शायर मुनव्वर राणा की बेटियां सुमैया और फौजिया को महिलाओं का समर्थन करने पहुंची थीं।

शाहीन बाग की तर्ज पर 3 दिन से धरने पर बैठी महिलाएं
दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लखनऊ में घंटाघर पर महिलाओं का सीएए और एनआरसी के खिलाफ बीते 3 दिनों से प्रदर्शन जारी है। महिलाओं का कहना है, सरकार जब तक सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती है, तब तक वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगी। वहीं, बीते शनिवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि इतनी ठंड होने के बावजूद पुलिस ने उनके कंबल जब्त कर लिए।

Latest Videos

मुलायम ने टीना को चिढ़ाते हुए कही थी ये बात
24 नवंबर 1999 में एक हुए डिंपल और अखिलेश के 3 बच्चे हैं। अदिति, टीना और अर्जुन। जब मुलायम और अखिलेश के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी थी जब अखिलेश की बेटियों ने इस दरार को भरने की कोशिश की थी। बड़ी बेटी अदिति और छोटी टीना अक्सर अपने दादा से मिलने चली जाती थीं। एक बार मुलायम ने टीना को चिढ़ाते हुए कहा था, तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है। टीना ने यह बात अपने पिता और सीएम अखिलेश तक पहुंचा दी। अखिलेश ने भी हंसते हुए बेटी से कहा, हां सो तो है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी