नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाओं को सपोर्ट करने मंगलवार सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी टीना पहुंची। इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं और बच्चियों ने टीना के साथ सेल्फी ली। बता दें, इससे पहले शायर मुनव्वर राणा की बेटियां सुमैया और फौजिया को महिलाओं का समर्थन करने पहुंची थीं।
लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून के विरोध में लखनऊ में घंटाघर पर धरने पर बैठी महिलाओं को सपोर्ट करने मंगलवार सुबह पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बेटी टीना पहुंची। इस दौरान धरने पर बैठी महिलाओं और बच्चियों ने टीना के साथ सेल्फी ली। बता दें, इससे पहले शायर मुनव्वर राणा की बेटियां सुमैया और फौजिया को महिलाओं का समर्थन करने पहुंची थीं।
शाहीन बाग की तर्ज पर 3 दिन से धरने पर बैठी महिलाएं
दिल्ली के शाहीन बाग की तरह लखनऊ में घंटाघर पर महिलाओं का सीएए और एनआरसी के खिलाफ बीते 3 दिनों से प्रदर्शन जारी है। महिलाओं का कहना है, सरकार जब तक सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती है, तब तक वो अपना धरना खत्म नहीं करेंगी। वहीं, बीते शनिवार को प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि इतनी ठंड होने के बावजूद पुलिस ने उनके कंबल जब्त कर लिए।
मुलायम ने टीना को चिढ़ाते हुए कही थी ये बात
24 नवंबर 1999 में एक हुए डिंपल और अखिलेश के 3 बच्चे हैं। अदिति, टीना और अर्जुन। जब मुलायम और अखिलेश के बीच राजनीतिक जंग छिड़ी थी जब अखिलेश की बेटियों ने इस दरार को भरने की कोशिश की थी। बड़ी बेटी अदिति और छोटी टीना अक्सर अपने दादा से मिलने चली जाती थीं। एक बार मुलायम ने टीना को चिढ़ाते हुए कहा था, तुम्हारा बाप बड़ा जिद्दी है। टीना ने यह बात अपने पिता और सीएम अखिलेश तक पहुंचा दी। अखिलेश ने भी हंसते हुए बेटी से कहा, हां सो तो है।