ललितपुर के थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई नाबालिग रेप किए जाने पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि क्या अब सरकार थाने पर बुलडोजर चलाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
ललितपुर: उत्तर प्रदेश में जिले ललितपुर में जो वारदात सामने आई है, वो बेहद ही शर्मनाक है। शहर के पाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गई नाबालिग रेप पीड़िता को न्याय देने की जगह थाना प्रभारी ने नाबालिग के साथ रेप किया। शर्मनाक हरकत के साथ एसएचओ द्वारा रेप का शिकार बनाए जाने वाला मामला तूल पकड़ लिया है। इस मामले में भी सियासी दबाव बनने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।
तो वहीं रेप के सबसे बड़े आरोपी थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की हकीकत सामने आने के बाद राजनीतिक पार्टियां के बयान भी सामने आने लगे है। इसी कड़ी में ललितपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि क्या अब सरकार थाने पर बुलडोजर चलाएगी। क्या अब पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा या नहीं चलेगा?
थाने में शिकायत करने जा रही बेटियां नहीं सुरक्षित
राज्य के ललितपुर जिले के पाली थाने में नाबालिग के साथ हुआ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराने गई 13 वर्षीय किशोरी से थाने में ही थाना प्रभारी द्वारा रेप किए जाने की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि थाने में पुलिस से न्याय मांगने पहुंच रही बेटियों का वहीं रेप कर रही है। इस तरह से तो बेटियां सुरक्षित नहीं है। वहीं योगी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यही पूछना चाहता हूं कि क्या पुलिस स्टेशन पर बुलडोजर चलेगा या नहीं चलेगा? क्या थाने अराजकता के सेंटर नहीं बन गए।
सख्त कार्रवाई न होने पर जाएगा समाज में गलत संदेश
समाजवादी पार्टी के मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगे कहते है कि ललितपुर में जिस बेटी के साथ घटना हुई है उसे न्याय मिलना चाहिए। जो भी अधिकारी इस घटना में शामिल है, उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर इसमें सही जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो समाज में गलत संदेश जाएगा।
बसपा प्रमुख मायावती पर अखिलेश ने किया पलटवार
ललितपुर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में हार का कारण का डेटा देखकर ही स्पष्ट करेंगे। यह उन्होंने तब बोला जब उनसे पार्टी की हार के बारे में सवाल किया गया। इतना ही नहीं उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए कहते है कि बहुजन समाज पार्टी कहां चली गई। समाजवादी पार्टी ने तो कोशिश की थी कि मायावती देश की प्रधानमंत्री बनें। आगे कहते है कि हम अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने वाली नेता को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अलग राह चुनी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास से पकड़ा गया एसएचओ
बता दें कि बुधवार यानी चार मई को ललितपुर के पाली थाने का एसएचओ तिलकधारी सरोज को प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया गया है। ललितपुर थाना प्रभारी की संगम नगरी में होने की जानकारी प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि पाली के थानाध्यक्ष तिलकधारी सरोज की लोकेशन प्रयागराज के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नजदीक मिली थी। इसके बाद तिलकधारी को यहां से गिरफ्तार किया गया। नाबालिग के साथ रेप के आरोप के बाद वह फरार था।
सपा नेता आजम खान की जमानत पर होगा अहम फैसला, जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से टल रही सुनवाई की असल वजह
लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक
नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित