पूर्वी उत्तर प्रदेश साधने में जुटे अखिलेश यादव, समझिए क्या है पूरी रणनीति

इस बार जौनपुर जिले में दो दिन के प्रचार अभियान का मकसद सपा की पकड़ पिछड़े वर्गों खासकर निषाद समुदाय को जोड़ना है। माना जाता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर,  देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, आजमगढ़, भदोही, मर्जिापुर और बनारस समेत आसपास के अन्य जिलों में निषाद मतदाताओं की अच्छी तादाद है। 
 

देवरिया: उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Election 2022) को देखते हुए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)पूर्वांचल में पार्टी की चुनावी तैयारियों को मुकम्मल बनाने के लिये इस क्षेत्र में दूसरी बार धुंआधार प्रचार के लिये पहुंचे हैं। इससे पहले अखिलेश ने कुशीनगर और गाजीपुर क्षेत्र में सपा की विजय रथ यात्रा का एक चरण पूरा कर चुके हैं। 

इस बार जौनपुर जिले में दो दिन के प्रचार अभियान का मकसद सपा की पकड़ पिछड़े वर्गों खासकर निषाद समुदाय को जोड़ना है। माना जाता है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर,  देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, आजमगढ़, भदोही, मर्जिापुर और बनारस समेत आसपास के अन्य जिलों में निषाद मतदाताओं की अच्छी तादाद है। 

Latest Videos

निषाद समाज को साधने में जुटी सपा

निषाद पार्टी का भाजपा से गठबंधन होने के बाद सपा ने इसका तोड़ निकालने के लिये निषादों के दग्गिज नेता रहे स्वर्गीय जमुना निषाद के परिवार और पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद के साथ निषाद मतदाताओं को अपने पाले में करने की पहल की है। सपा नेतृत्व को वश्विास है कि इन नेताओं का साथ, पूर्वाचल में सपा को संजीवनी देने का काम करेगा।

राजनीति वश्लिेषकों का मानना है कि मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ के लिये अपने बलबूते पूरा पूर्वांचल और अवध क्षेत्र को भाजपा के पाले में लाना बहुत बड़ी चुनौती होगी। जानकारों की राय में पूर्वांचल में जमुना निषाद के परिवार को आगे करने के साथ-साथ मल्लाहों से लेकर अन्य पिछड़ी जातियां भाजपा से छिटककर सपा का साथ दे सकती हैं। 

इसके अलावा सपा को भरोसा है कि गोरखपुर मंडल में लगभग  30 फीसदी मत प्रतिशत वाला ब्राह्मण समुदाय भी इस बार उसके पक्ष में रहेगा। इसके पीछे गोरखपुर के कद्दावर नेता रहे हरिशंकर तिवारी के परिवार का हाल ही में सपा में शामिल होने को मुख्य वजह माना जा रहा है। इसके साथ ही वैश्य, निषाद और कुर्मी जातियों के अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजातियों से भी सपा को समर्थन मिलने की आस है। 

राजनीति वश्लिेषकों का मानना है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश की विजय रथ यात्रा में जिस प्रकार से भीड़ उमड़ रही है उससे पूर्वांचल की चुनावी हवा पिछले चुनाव से जुदा होने का अहसास होता है। इसमें सपा की जमीनी स्तर पर चुनाव की तैयारी से जाहिर है कि पार्टी पिछड़ी जातियों के अलावा जाटव, बिंद, पासी, मुसहर समेत तमाम अनुसूचित जातियों में अपनी पैठ बढ़ाने की कोशिश में है। इसके लिये विभन्नि जाति वर्गों के साथ सपा को जोड़ने में जातीय आधार पर बने छोटे क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करने की अखिलेश की रणनीति के कारगर होने का नतीजा माना जा रहा है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'