यूपी में बुधवार को विधानसभा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आजम खान की रिहाई के बाद पहली बार बयान दिया है।
लखनऊ : यूपी में बुधवार को विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस चर्चा में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नेता विपक्ष के रूप में चर्चा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य में बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया है।
आजम खान पर बोले अखिलेश
आज़म खान की रिहाई के बाद आज विधानसभा में पहली बार अखिलेश यादव ने सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'किसी भी पॉलिटिकल लीडर पर इतने मुकदमे नहीं होंगे जितने आजम खान पर लादे गए जिस सरकार को न्याय देना चाहिए वो फर्जी गवाह बनाकर मुकदमे लाद रही है। मैंने जिलाधिकारी से बात की थी और कहा था कि आपको यूपी में लाने के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने प्रयास किया था, लेकिन आप हमारे ही नेता पर मुकदमे लाद रहे है। उनपर सिर्फ इसलिए मुकदमे लादे गए क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बनायी।'
क्या बोले अखिलेश यादव?
यूपी विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर अखिलेश यादव ने कहा, "आज तक के इतिहास में अगर कोई सबसे विफल सरकार हुई है तो वह यह सरकार है। प्रदेश में अराजकता का माहौल, ध्वस्त कानून व्यवस्था, सामूहिक बालात्कार, नफरत, भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली, विकास रोकने वाली, महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचाने वाली यह सरकार है."
इससे पहले उन्होंने कहा कि राज्यपाल का भाषण करीब एक घंटा एक मिनट का था। लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर सरकार तैयार करती है वहीं राज्यपाल का अभिभाषण बन जाता है। वहीं राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामे पर उन्होंने कहा कि हम तो वहां सरकार का विरोध कर रहे थे। कुछ सदस्य तो यहां सोते हुए दिखाई दे रहे थे। सरकार ने राज्यपाल को झूठ का दस्तावेज तैयार करके दिया था।
घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की पीटकर कर दी हत्या, अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम