गाजियाबाद में बोले अखिलेश- यूपी चुनाव परिणाम लेकर आएगा खुशहाली, असली सरप्राइज उसके बाद आएगा

गाजियाबाद में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी चुनाव परिणाम खुशहाली लेकर आएगा। इसके बाद असली सरप्राइज गुजरात से आएगा जहां यूपी के बाद चुनाव होगा। जनता इन्हें (भाजपा) सबक सिखाने का काम करेगी। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने गाजियाबाद में एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि गठबंधन के साथ जो लोग हैं उनकी सरकार बनने जा रही है। अगर असली सरप्राइज कहीं से आना है तो वह गुजरात से आएगा। इसका कारण है कि यूपी के बाद वहां चुनाव होना है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे का सम्मान करने वाले लोगों को सबक जनता सिखाएगी। यूपी का चुनाव खुशहाली का परिणाम लेकर आएगा। पूरे देश के किसानों ने जो आवाज उठाई थी उससे भाजपा को झुकना पड़ा। जो कानून वापस लिए गए हैं वह आज तक किसानों को नहीं समझाए जा सकें। 

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा कह रही है कि 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। भाजपा ने 80 करोड़ लोगों को गरीब बना दिया है। लगातार सर्वेक्षण में सामने आ रहा है कि गरीबों की संख्या बढ़ रही है। कोरोनाकाल के दौरान मजदूरों की मदद भाजपा ने नहीं सिर्फ समाजवादी पार्टी और आरएलडी के साथियों ने की। 

Latest Videos

10 रुपए में खा सकेंगे समाजवादी थाली!
अखिलेश यादव ने वादा किया कि यूपी में सरकार बनने पर 10 रुपए में समाजवादी थाली देंगे। इस थाली में पौष्टिक आहार होगा। इसके अलावा उन्होंने मौजूद लोगों के एक बार फिर से अपने चुनावी वादों को याद दिलाया। 

यूपी चुनाव में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज 29 जनवरी को गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी के अध्य़क्ष अखिलेश यादव औऱ आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दोनों नेताओं ने इससे पहले मुजफ्फरनगर में भी साझा प्रेस वार्ता की थी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला था। 

मेरठ में अखिलेश याव ने किया था यह सवाल
मेरठ में अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर हमलावर होते हुए कहा था कि हमें तमंचावादी कहने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर न जाने कितने मुकदमे दर्ज थे। उन्होंने यह भी सवाल किया था कि आखिर सीएम बताएं कि वो जेल में 2 घंटे तक किस माफिया के साथ चाय, बिस्कुट और नाश्ता कर रहे थे। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि हमारी सरकार आने पर कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ उन्होंने सरकार से यह भी सवाल किया कि किसानों को आय दोगुनी कब होगी, नौजवानों को नौकरी कब मिलेगी। अखिलेश यादव ने मांग की कि स्व. चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सम्मान वास्तविकता में देश के किसानों का सम्मान होगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News