आरोग्य सेतु एप से भी 100 रुपए वसूलने की खबर पर भड़के अखिलेश, सूदखोरों से कर डाली BJP सरकार की तुलना

ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है 'अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी यह सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे। तरह-तरह के फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है, उसका क्या होगा? अब तो यूपी में आरोग्य सेतु एप से भी 100 रुपए वसूलने की खबर है।
 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2020 5:53 AM IST / Updated: May 03 2020, 11:46 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। आज दो ट्वीट कर अखिलेश ने भाजपा सरकार की सूदखोरों तक से तुलना कर डाली। साथ ही ट्रेन से वापस घर लाए जा रहे मजदूरों से पैसे लिए जाने की खबर को बेहद शर्मनाक बताया है। ट्वीट कर कोविड केयर फंड पर भी सवाल उठाया है। कहा है कि अगर गरीबों से ही पैसे लेने थे तो फंड में जो खरबों रुपया डलवाया गया है, उसका क्या होगा? 

पहले ट्वीट में किया हमला
अखिलेश यादव ने आज सुबह दो ट्वीट किया है। पहले ट्वीट में आरोप लगाया कि यूपी में भी आरोग्य सेतु एप से 100-100 रुपए वसूले जाने की खबर है। कहा है कि आज साफ़ हो गया है कि पूँजीपतियों का अरबों माफ करने वाली भाजपा अमीरों के साथ है और गरीबों के खिलाफ विपत्ति के समय शोषण करना सूदखोरों का काम होता है, सरकार का नहीं।

Latest Videos

 

दूसरे ट्वीट में बताई ये खबर
दूसरे ट्वीट में अखिलेश ने लिखा है 'अब तो भाजपा के आहत समर्थक भी यह सोच रहे हैं कि अगर समाज के सबसे गरीब तबके से भी घर भेजने के लिए सरकार को पैसे लेने थे। तरह-तरह के फंड में जो खरबों रुपया तमाम दबाव व भावनात्मक अपील करके डलवाया गया है, उसका क्या होगा? अब तो यूपी में आरोग्य सेतु एप से भी 100 रुपए वसूलने की खबर है।

 

लखनऊ पहुंचे श्रमिक
बता दें कि करीब 6 स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से देश के अलग-अलग राज्यों में मजदूरों को उनके घर पहुंचाया जा रहा है। महाराष्ट्र के नासिक से करीब 850 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे हैं। सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाकर उन्हें बसों के माध्यम से उनके जिले में भेजा गया है। जहां सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh