अखिलेश यादव बोले- लखीमपुर फाइल्स पर भी बननी चाहिए फिल्म, BJP को देना होगा बुनियादी सवालों का जवाब

अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर ही सवाल किए जाएंगे। 

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह ही लखीमपुर फाइल्स (Lakhimpur Files) पर भी फिल्म बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां जीप से किसानों को कुचल दिया गया था, समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने। भाजपा को बुनियादी सवालों का जवाब देना होगा। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि बैलेट में काफी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान दिया, उन सभी को धन्यवाद। 

इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है। वोट का प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं। जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं, BJP को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो। 

Latest Videos

बैलेट से मतदान करने वालों को पहले भी दिया था धन्यवाद
अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के बाद 15 मार्च को भी मतदाताओं को धन्यवाद दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

 

स्वामी प्रसाद मौर्य भी हुए हमलावर
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बैलेट पेपर से मिले वोटों को लेकर पक्ष रखा और कहा कि बात भाजपा और सपा की नहीं है बात लोकतंत्र की है। स्वाभाविक रूप से जो 2022 का विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें बैलेट पेपर वोटिंग में सपा 304 पर जीती जबकि भाजपा मात्र 99 पर लेकिन EVM की गिनती में भाजपा कैसे जीती ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। 304 सीट पर जीतने वाली सपा पीछे हो गई और 99 सीट पर जीतने वाली भाजपा आगे हो गई। इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा खेल हुआ है। इसलिए इस पर जो भी मीडिया के लोग हैं या अन्य विद्युत समाज के लोग हैं उन्हें विश्लेषण करना चाहिए।

 

कांग्रेस और बसपा से छिन सकते हैं विधानभवन के बड़े कार्यालय, जानिए क्या है कारण

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts