अखिलेश यादव बोले- लखीमपुर फाइल्स पर भी बननी चाहिए फिल्म, BJP को देना होगा बुनियादी सवालों का जवाब

Published : Mar 16, 2022, 02:51 PM IST
अखिलेश यादव बोले- लखीमपुर फाइल्स पर भी बननी चाहिए फिल्म, BJP को देना होगा बुनियादी सवालों का जवाब

सार

अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों के साथ हुई घटना को लेकर लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर ही सवाल किए जाएंगे। 

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कश्मीर फाइल्स की तरह ही लखीमपुर फाइल्स (Lakhimpur Files) पर भी फिल्म बननी चाहिए। पड़ोसी जिला जहां जीप से किसानों को कुचल दिया गया था, समय आए और लखीमपुर फाइल्स पर भी फिल्म बने। भाजपा को बुनियादी सवालों का जवाब देना होगा। इसमें महंगाई, बेरोजगारी और उत्तर प्रदेश का विकास शामिल है। उन्होंने कहा कि बैलेट में काफी संख्या में लोगों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान दिया, उन सभी को धन्यवाद। 

इसी के साथ अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नैतिक जीत हुई है। जनता के सहयोग और सपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से समाजवादी पार्टी बढ़ रही है और BJP घटी है। वोट का प्रतिशत और सीटें बढ़ी हैं। जो बुनियादी सवाल थे वो आज भी हैं, BJP को हल निकालना होगा कि महंगाई कम कैसे हो। 

बैलेट से मतदान करने वालों को पहले भी दिया था धन्यवाद
अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम आने के बाद 15 मार्च को भी मतदाताओं को धन्यवाद दिया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि पोस्टल बैलेट में सपा-गठबंधन को मिले 51.5% वोट व उनके हिसाब से 304 सीटों पर हुई सपा-गठबंधन की जीत चुनाव का सच बयान कर रही है। पोस्टल बैलेट डालनेवाले हर उस सच्चे सरकारीकर्मी,शिक्षक और मतदाता का धन्यवाद जिसने पूरी ईमानदारी से हमें वोट दिया। सत्ताधारी याद रखें, छल से बल नहीं मिलता!

 

स्वामी प्रसाद मौर्य भी हुए हमलावर
स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बैलेट पेपर से मिले वोटों को लेकर पक्ष रखा और कहा कि बात भाजपा और सपा की नहीं है बात लोकतंत्र की है। स्वाभाविक रूप से जो 2022 का विधानसभा चुनाव हुआ जिसमें बैलेट पेपर वोटिंग में सपा 304 पर जीती जबकि भाजपा मात्र 99 पर लेकिन EVM की गिनती में भाजपा कैसे जीती ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है। 304 सीट पर जीतने वाली सपा पीछे हो गई और 99 सीट पर जीतने वाली भाजपा आगे हो गई। इसका मतलब है कि कहीं ना कहीं कोई बड़ा खेल हुआ है। इसलिए इस पर जो भी मीडिया के लोग हैं या अन्य विद्युत समाज के लोग हैं उन्हें विश्लेषण करना चाहिए।

 

कांग्रेस और बसपा से छिन सकते हैं विधानभवन के बड़े कार्यालय, जानिए क्या है कारण

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल