किसान की समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने पर शहीद किसानों के परिवारों को 25 लाख की मदद की जाएगी। इसी के साथ किसान स्मारक भी बनवाया जाएगा।
बिजनौर: यूपी के बिजनौर में गुरुवार को संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र की जिम्मेदारी मैं(जयंत चौधरी) लेता हूं। आप सभी फिक्र न करें सरकार आते ही आपका काम हो जाएगा। जयंत चौधरी ने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने किसानों को क्या दिया है? उन्होंने एक हाथ में टार्च दे दी और दूसरे हाथ में लाठी पकड़ा दी। इसी के साथ कहा कि रातभर चौकीदारी करो।
कोरोनाकाल को लेकर सरकार पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि परिणाम भले ही 10 मार्च को आएगा लेकिन जिस तरह से वोट पड़ रहे हैं चुनाव का नतीजा शाम तक ही हो जाएगा। अब यूपी में बदलाव के लिए ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। जो लोग बदलाव लाने की बात कर रहे थे आप ही देखिए उन्होंने क्या किया। सरकार ने कोरोना के समय लोगों को अनाथ छोड़ दिया। लोग दवाओं के लिए भटक रहे थे।
किसान स्मारक बनाकर करेंगे शहीदों का सम्मान
किसान आंदोलन को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि किसान एक साल से सीमाओं पर खड़े थे। आंदोलन में 700 किसान शहीद हुए। हमारी सरकार आई तो किसान स्मारक बनवाया है। इसी के साथ शहीद किसानों के परिवारों को 25 लाख की मदद की जाएगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि हमारी सरकार में किसानों को धरने के लिए नहीं खड़ा होना होगा।
पीएम मोदी पर भी बोला हमला
अखिलेश यादव ने कहा कि सुना है अभी मौसम खराब हुआ था। दरअसल मौसम तो उनका खराब हुआ था। यूपी में झूठ का हवाई जहाज लैंड नहीं करने वाला है। यह लोग चुनाव से ध्यान हटाना चाहते हैं। लेकिन जनता को पता है कि वोट कहां डालना है।
UP Election Info: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 403 विधानसभा सीट के लिए पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को है। कुल 7 चरणों में होगा यूपी में चुनाव। मतगणना 10 मार्च को होगी।
आजमगढ़ में एटीएस यूनिट स्थापित होने से कैसे रुक सकती हैं आतंकवादी घटनाएं, जानिए पूरी वजह
केंद्रीय मंत्री टेनी के बेटे को HC ने दी जमानत, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी थे आशीष मिश्रा