Inside Story: अखिलेश ने बनाई एमएलसी चुनावों की रणनीति, इटावा-फर्रूखाबाद का किला बचाने की तैयारी

एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज में पार्टी के पदाधिकारियों के बैठक कर एमएलसी चुनावों में जीत का खाका तैयार किया है। इसके साथ एमएलसी चुनावों के बाद अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में कन्नौज की तीनों सीटों पर मिली हार की समीक्षा भी करेंगे। वहीं बीजेपी इटावा-फर्रूखाबाद सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

Pankaj Kumar | Published : Apr 7, 2022 1:22 PM IST

सुमित शर्मा
कानपुर:
यूपी एमएलसी चुनावों के बाद एसपी और बीजेपी एक बार फिर आमने-सामने हैं। दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एमएलसी चुनावों को लेकर रणनीति तैयार कर रही हैं। बीजेपी ने एमएलसी चुनावों की कमान मंत्रियों, विधायकों, सांसदों और संगठन के पदाधिकारियों को सौंपी हैं। वहीं एसपी पर अपना गढ़ बचाने की जिम्मेदारी है। एसपी किसी भी कीमत पर इटावा-फर्रूखाबाद की सीट को गवांना नहीं चाहती है। इसके लिए एसपी चीफ अखिलेश यादव ने खुद कमान संभाली है।

एसपी मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को कन्नौज में पार्टी के पदाधिकारियों के बैठक कर एमएलसी चुनावों में जीत का खाका तैयार किया है। इसके साथ एमएलसी चुनावों के बाद अखिलेश यादव यूपी विधानसभा चुनाव में कन्नौज की तीनों सीटों पर मिली हार की समीक्षा भी करेंगे। वहीं बीजेपी इटावा-फर्रूखाबाद सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। दरअसल इटावा, कन्नौज और फर्रूखाबाद समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है। बीजेपी इटावा-फर्रूखाबाद एमएलसी सीटको जीतने के लिए एसपी के गढ़ में उसी को पछाड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

Latest Videos

बीजेपी ने एसपी के गढ़ में खिलाया कमल
लोकसभा चुनाव 2014 के बाद से बीजेपी, समाजवादी पार्टी के गढ़ में कमल खिलाने में कामयाब हो रही है। लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड की 10 में से 10 सीटों पर कमल खिलाया था। जिसमें एसपी के गढ़ इटावा, कन्नौज और फर्रूखाबाद की सीटें भी शामिल थीं। वहीं विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड की 52 में से 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने इटावा की तीन में से एक सीट पर बीजेपी को मिली थी। कन्नौज की तीनों सीटों पर बीजेपी ने कमल खिलाया है। वहीं फर्रूखाबाद की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।

अखिलेश यादव ने बनाई रणनीति
एसपी चीफ अखिलेश यादव ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में सभासद और चेयर मैन भी शामिल थे। एसपी का फोकस इटावा-फर्रूखाबाद सीट पर है। एसपी चीफ ने पार्टी कार्यकर्ताओं, संगठन और जनप्रतिनिधियों को प्रत्याशी के पक्ष में वोटरों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी पदाधिकारियों ने अखिलेश यादव के सामने वोटरों की लिस्ट रखी थी। अखिलेश यादव ने पार्टी वोटरों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं।

इटावा-फर्रूखाबाद एमएलसी सीट
कानपुर-बुंदेलखंड की इटावा-फर्रूखाबाद एमसलसी सीट पर बीजेपी ने भाजयुमों के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशूदत्त द्धिवेदी को मैदान में उतारा है। ब्राह्मण बिरादरी से आते हैं। बीजेपी ने प्रांशूदत्त को प्रत्याशी बनाकर ब्राह्मण, क्षेत्रीय और ओबीसी वोटरों को साधने का काम किया है। वहीं एसपी हरीश कुमार यादव को उतारा है। हरीश यादव पुलिस विभाग में दारोगा पद से रिटायर हैं। हरीश वर्तमान में मोहम्मदाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष भी हैं।

डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेताओं का हल्लाबोल, रोके जाने में हुई बहस

लखनऊ के ठाकुरगंज में कुत्तों के काटने से हुई मासूम की मौत, मानवाधिकार आयोग ने एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

अमरोहा में चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, बवाल और फायरिंग के बीच 13 घायल

पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार

पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर