ममता बनर्जी का अखिलेश यादव ने किया समर्थन, बोले-TMC के साथ हर एक कार्यकर्ता

बंगाल में सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए हर जतन कर रही बीजेपी की राह में रोड़ा अटकाने के लिए विपक्षी दल खड़े हो गए हैं। इसके पहले संयुक्त मोर्चा ने बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया था। 
 

झांसी (Uttar Pradesh) ।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में सपा ममता बनर्जी की पार्टी TMC का समर्थन करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता चुनावों में TMC के लिए प्रचार करेंगे।

संयुक्त मोर्चा ने पहले ही किया था ऐलान
बंगाल में सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए हर जतन कर रही बीजेपी की राह में रोड़ा अटकाने के लिए विपक्षी दल खड़े हो गए हैं। इसके पहले संयुक्त मोर्चा ने बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया था। 

Latest Videos

बीजेपी ने किसानों का विश्वास तोड़ा
अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी पर विश्वास करते हुए अपने क्षेत्र से पूर्ण बहुमत दिया था। लेकिन BJP ने उनका 100 फीसदी विश्वास तोड़ा है। बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यहां से जो सांसद चुनकर लोकसभा गए थे, वे बजट में किसानों के मुद्दे नहीं रख पाए।

मध्य प्रदेश गए अखिलेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी में कुछ समय बिताने के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित शिविर स्थल ओरछा क्लब एंड रिसॉर्ट रवाना हो गए। रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन भी शिविर में हिस्सा लेंगे। शिविर में झांसी, ललितपुर और जालौन जिले की नौ विधानसभाओं के 100-100 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य