
झांसी (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बंगाल विधानसभा चुनाव में सपा ममता बनर्जी की पार्टी TMC का समर्थन करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता चुनावों में TMC के लिए प्रचार करेंगे।
संयुक्त मोर्चा ने पहले ही किया था ऐलान
बंगाल में सत्ता की कुर्सी हासिल करने के लिए हर जतन कर रही बीजेपी की राह में रोड़ा अटकाने के लिए विपक्षी दल खड़े हो गए हैं। इसके पहले संयुक्त मोर्चा ने बंगाल चुनाव में BJP के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान किया था।
बीजेपी ने किसानों का विश्वास तोड़ा
अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने बीजेपी पर विश्वास करते हुए अपने क्षेत्र से पूर्ण बहुमत दिया था। लेकिन BJP ने उनका 100 फीसदी विश्वास तोड़ा है। बुंदेलखंड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। यहां से जो सांसद चुनकर लोकसभा गए थे, वे बजट में किसानों के मुद्दे नहीं रख पाए।
मध्य प्रदेश गए अखिलेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झांसी में कुछ समय बिताने के बाद अखिलेश यादव सड़क मार्ग से मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में स्थित शिविर स्थल ओरछा क्लब एंड रिसॉर्ट रवाना हो गए। रात्रि विश्राम के बाद वे अगले दिन भी शिविर में हिस्सा लेंगे। शिविर में झांसी, ललितपुर और जालौन जिले की नौ विधानसभाओं के 100-100 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
(फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।