अखिलेश यादव ने कहा- NPR भी NRC के जैसे, लोग कहां से लाएंगे कागजात

Published : Dec 26, 2019, 03:33 PM IST
अखिलेश यादव ने कहा- NPR भी NRC के जैसे, लोग कहां से लाएंगे कागजात

सार

नागरिकता कानून, एनआरसी और अब एनपीआर यानी नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एनपीआर भी एनआरसी के जैसे है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून, एनआरसी और अब एनपीआर यानी नेशनल पापुलेशन रजिस्टर को लेकर अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, एनपीआर भी एनआरसी के जैसे है। सरकार जो काम एनआरसी से नहीं कर पाई वो अब एनपीआर से करने जा रही है। एनपीआर में कई ऐसे बिंदु लाए गए हैं, जिनके कागज मिलेंगे ही नहीं। लोग कहां से लाएंगे कागज। बीजेपी पर से लोगों का विश्वास उठ गया है। अब उनकी जाने की तैयारी है।

यूपी में हुई हिंसा में पुलिसवालों ने भी की तोड़फोड़
अखिलेश यादव ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर यूपी में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के लिए सीएम  योगी आदित्यनाथ पर आरोप लगाया। सीएम योगी के ठोको बोलने का ही परिणाम है कि पुलिस ने गोली चलाई और लोगों की जान गई। ऐसे कई वीडियो आए हैं, जिसमें पुलिसवाले खुद नुकसान करते दिख रहे हैं। सरकार को इसका भी आंकलन करना चाहिए कि पुलिस ने कितनी तोड़फोड़ की। 

130 करोड़ आबादी में कितने लोग होंगे गैर नागरिक 
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. पीएल पूनिया ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर और एनआरसी को लेकर कहा, एनपीआर से एनआरसी को जोड़ना गलत है। इससे बड़ी संख्या में देश के लोग गैर-नागरिक हो सकते हैं। डिटेंशन सेंटर के नाम पर पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह झूठ बोल रहे हैं। एनपीआर जो यूपीए सरकार लेकर आई थी, उसे वह एनआरसी से नहीं जोड़ रही थी। लेकिन मोदी सरकार इसे एनआरसी से जोड़ रही है, जो गलत है। इससे बड़ी संख्या में लोगों की नागरिकता खतरे में पड़ जाएगी। सिर्फ असम में अगर इतनी बड़ी संख्या में लोग गैर-नागरिक हो सकते हैं, तो 130 करोड़ की आबादी में यह संख्या कितनी बड़ी होगी, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!