अखिलेश यादव ने कहा- BJP की आईटी सेल से रहे सतर्क, इस पर्सनल ईमेल आइडी पर भेजें सुझाव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की आईटी सेल से सतर्क रहने की जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने किसी भी सुझाव के लिए सीधे तौर पर संपर्क के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम संबंधी कोई भी सुझाव सीधे उनके ईमेल पर वह भेजा जाए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 16, 2022 5:01 AM IST / Updated: Mar 16 2022, 10:32 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में 111 सीट जीतकर दूसरे नंबर पर रहने वाली समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं से सीधे तौर पर जुड़ने जा रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने कार्यकर्ताओं और नेताओं से सुझाव अपनी पर्सनल मेल आईडी पर मांगे हैं। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा की आईटी सेल से सतर्क रहने की जरूरत है। इसी के साथ उन्होंने किसी भी सुझाव के लिए सीधे तौर पर संपर्क के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम संबंधी कोई भी सुझाव सीधे उनके ईमेल (yadavakhilesh@gmail.com) पर वह भेजा जाए। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह अपनी भाषा को संयमित रखें और किसी भी तरह की अफवाह में न फंसे। 
गौरतलब है कि 21 मार्च को सपा ने अपने नवनिर्वाचित विधायकों की पहली बैठक बुलाई है। इस दौरान अखिलेश यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में हार की समीक्षा के साथ ही आगे की रणनीति पर भी विचार विर्मश होगा। इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तय किया जाएगा। वहीं इस दौरान अखिलेश यादव के करहल सीट छोड़ने को लेकर भी विचार हो सकता है। यही नहीं किसे वहां से उपचुनाव लड़ाया जाए इस पर भी मंथन संभव है। 

Latest Videos

हार के बाद केशव देव का बयान आया था सामने 
यूपी चुनाव में मिली हार के बाद  सपा गठबंधन की गांठे भी खुलती हुई दिख रही हैं। इसी कड़ी में महानदल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने साफ कह दिया है कि यदि गठबंधन में उन्हें अहमियत नहीं मिली तो किसी और दल के साथ जाने पर भी विचार करेंगे। उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उन्हें भाजपा ने ही साजिश के तहत सपा में भेजा है। केशव देव मौर्य ने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है कि चुनाव में उनका इस्तेमाल नहीं किया गया और गठबंधन के दूसरे दलों की तुलना में बहुत कम सीटें दी गईं। 

सपा को मिली हार के बाद गठबंधन की खुलने लगी गांठें, केशव देव मौर्य के बदले सुर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर