अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, कहा- सकारात्मक होगी विपक्ष की भूमिका

Published : Mar 28, 2022, 11:59 AM ISTUpdated : Mar 28, 2022, 12:00 PM IST
अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, कहा- सकारात्मक होगी विपक्ष की भूमिका

सार

शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश महाना ने भी शपथ ली। इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक पद की शपथ ली।

'मैं अब विपक्ष में बैठूंगा'
शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। 

CM योगी और अखिलेश आमने-सामने
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव सोमवार को विधानसभा में आमने-सामने दिखाई दिए। योगी के बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव विधायक पद की शपथ ली। बता दें कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के बाकी विधायकों के साथ यूपी विधानसभा पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव लाल टोपी पहने हुए दिखाई पड़े। 

विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें सीएम योगी और अखिलेश यादव एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए। साथ ही सीएम योगी के अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ भी रखा।

नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी कर सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी गई है। 403 विधायकों की शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं। 

विधायकों के शपथग्रहण को लेकर योगी बोले- सभी यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान का लेंगे संकल्प

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!