अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा में ली शपथ, कहा- सकारात्मक होगी विपक्ष की भूमिका

शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में सदन के विधायक पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी सतीश महाना ने भी शपथ ली। इसके बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विधायक पद की शपथ ली।

'मैं अब विपक्ष में बैठूंगा'
शपथ लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि केवल बेंच बदल गई है, मैं अब विपक्ष में बैठूंगा। सरकार की जवाबदेही के लिए विपक्ष काम करेगा और विपक्ष की भूमिका सकारात्मक होगी। 

Latest Videos

CM योगी और अखिलेश आमने-सामने
योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव सोमवार को विधानसभा में आमने-सामने दिखाई दिए। योगी के बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव विधायक पद की शपथ ली। बता दें कि अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के बाकी विधायकों के साथ यूपी विधानसभा पहुंचे। इस दौरान अखिलेश यादव लाल टोपी पहने हुए दिखाई पड़े। 

विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान एक वीडियो सामने आया जिसमें सीएम योगी और अखिलेश यादव एक दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए। साथ ही सीएम योगी के अखिलेश यादव के कंधे पर हाथ भी रखा।

नवनिर्वाचित प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री विधान सभा के सभा मंडप में सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम जारी कर सभी विधायकों को इसकी सूचना दे दी गई है। 403 विधायकों की शपथ ग्रहण को लेकर प्रोटेम स्पीकर की सहायता के लिए वरिष्ठ विधायक सुरेश कुमार खन्ना, जय प्रताप सिंह, रामपाल वर्मा और माता प्रसाद पांडेय नियुक्त किये गए हैं। 

विधायकों के शपथग्रहण को लेकर योगी बोले- सभी यूपी के समग्र विकास में अपने योगदान का लेंगे संकल्प

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पिस्टल दिखाकर भीख मांगते हैं ये बाबा #shorts #mahakumbh2025
Dr. S.S. Varma Exclusive: कब खतरनाक रूप लेता है HMPV वायरस?
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में धर्मध्वजा का महत्व: जानें 13 अखाड़ों के धर्मध्वजा का असली अर्थ
महाकुंभ 2025: मंत्रमुग्ध कर देगी घाटों पर हो रही ये गंगा आरती