राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अखिलेश ने किया ट्वीट-इस तरह रखी अपनी बात

कहा जाता है कि अखिलेश ने भी कभी मंचों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं किया था। साल 1990 में अयोध्या में कारसेवा करने गए कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गोली चलवाने का आरोप है। इस घटना के बाद सपा एक खास वर्ग की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई थी।
 

अयोध्या (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन से उत्सव का माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने सरकारी आवास पर दीपावली मनाते देखे गए। वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह जय महादेव और जय सियाराम के जयघोष के साथ ट्वीट किया। अखिलेश ने लिखा कि आशा है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी। 

अखिलेश ने ट्टीट किया ये ट्टीट
अखिलेश यादव ने अपने ट्टीट में लिखा है कि जय महादेव जय सिया-राम, जय राधे-कृष्ण जय हनुमान, भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें। आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।

Latest Videos

अखिलेश को लेकर कही जाती है ये बातें
कहा जाता है कि अखिलेश ने भी कभी मंचों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं किया था। साल 1990 में अयोध्या में कारसेवा करने गए कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गोली चलवाने का आरोप है। इस घटना के बाद सपा एक खास वर्ग की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी