राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अखिलेश ने किया ट्वीट-इस तरह रखी अपनी बात

कहा जाता है कि अखिलेश ने भी कभी मंचों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं किया था। साल 1990 में अयोध्या में कारसेवा करने गए कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गोली चलवाने का आरोप है। इस घटना के बाद सपा एक खास वर्ग की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2020 3:38 AM IST / Updated: Aug 05 2020, 09:25 AM IST

अयोध्या (Uttar Pradesh) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन से उत्सव का माहौल है। सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने सरकारी आवास पर दीपावली मनाते देखे गए। वहीं, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सुबह जय महादेव और जय सियाराम के जयघोष के साथ ट्वीट किया। अखिलेश ने लिखा कि आशा है कि वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई और शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी। 

अखिलेश ने ट्टीट किया ये ट्टीट
अखिलेश यादव ने अपने ट्टीट में लिखा है कि जय महादेव जय सिया-राम, जय राधे-कृष्ण जय हनुमान, भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें। आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी।

Latest Videos

अखिलेश को लेकर कही जाती है ये बातें
कहा जाता है कि अखिलेश ने भी कभी मंचों से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन नहीं किया था। साल 1990 में अयोध्या में कारसेवा करने गए कारसेवकों पर तत्कालीन मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव पर गोली चलवाने का आरोप है। इस घटना के बाद सपा एक खास वर्ग की सबसे पसंदीदा पार्टी बन गई थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौतः राहुल गांधी से महबूबा मुफ्ती तक को हिमंता बिस्वा सरमा ने खूब खरी-खोटी सुनाया
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
मिथुन चक्रवर्ती को मिल चुके हैं ये 10 बड़े अवार्ड्स, अब मिलेगा दादा साहब फाल्के
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
'ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है', चीफ जस्टिस ने वकील को सिखाया शिष्टाचार का पाठ