अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि तुलसीदास जी कह गये हैं, हित अनहित पशु पक्षी हु जाना। उन्होंने चुनाव से पहले एक आयकर विभाग की छापेमारी का एक कार्टून भी पोस्ट किया है। जिससे यूपी चुनाव और आयकर विभाग की टीम का जिक्र किया है।
लखनऊ: यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को ट्वीट करके बीजेपी (BJP) पर तंज कसा। अखिलेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि तुलसीदास जी कह गये हैं, हित अनहित पशु पक्षी हु जाना। उन्होंने चुनाव से पहले एक आयकर विभाग की छापेमारी का एक कार्टून भी पोस्ट किया है। जिससे यूपी चुनाव और आयकर विभाग की टीम का जिक्र किया है।
इससे पहले रविवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की और तंज कसा कि अनुपयोगी सरकार और कर भी क्या सकती है? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग मेरा और सपा के अन्य नेताओं के फोन टैप करवा रही है। सपा कार्यालय से जुड़े लोगों के फोन टैप किए जा रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि ये भाजपा की बौखलाहट को दिखाता है वो जानते हैं कि वो ये चुनाव हारने जा रहे हैं 2022 में सपा की सरकार आ रही है. ऐसे में वो हर हथकंडा अपना रहे हैं लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि समाजवादी विजय रथ रुकने वाला नहीं है।
अखिलेश के फोन टैपिंग के बयान पर दिनेश शर्मा का पलटवार
अलीगढ़ में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आज जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। जन विश्वास यात्रा में शामिल होने पहुंचे डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव द्वारा फोन टैपिंग को लेकर दिए गए बयान के बाद अखिलेश यादव पर हमला बोला और कहा जब आदमी हारने वाला होता है तो वह हताश होता है।
बता दें कि आयकर विभाग ने शनिवार सुबह सपा नेताओं के 12 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इन शहरों में लखनऊ, मैनपुरी, आगरा, मऊ शामिल हैं. लखनऊ में एक साथ तीन ठिकाने पर छापा मारा गया। सभी जगह देर रात तक अफसर दस्तावेजों को खंगालते रहे. विभाग के सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान काफी दस्तावेजों को जब्त किया गया है। आयकर विभाग के निशाने पर आए सभी नेता सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी हैं।