अखिलेश यादव सैफई में लेकिन नहीं करेंगे किसी से मुलाकात, जानें इसके पीछे की वजह

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह के निधन के बाद भारी संख्या में लोग सैफई पहुंच रहे हैं। लेकिन आज यानि कि गुरुवार को अखिलेश यादव सैफई पहुंच रहे किसी भी आगंतुक से मुलाकात नहीं करेंगे। ऐसे में शोक संवेदना प्रकट करने सैफई पहुंच रहे लोगों को मायूस होना पड़ रहा है।

इटावा: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई में हैं। इस दौरान नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर से उनके समर्थक और प्रशंसक सैफई पहुंच रहे हैं। लेकिन आज यानि की गुरुवार को अखिलेश यादव पैतृक गांव सैफई में शोक संवेदना प्रकट करने आने वाले किसी भी आगंतुक से नहीं मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इसके पीछे की वजह एक परंपरा है। इस परंपरा के अनुसार, शोकाकुल परिवार में गुरुवार को किसी से भी मुलाकात नहीं की जाती है। 

अखिलेश यादव आगंतुकों से नहीं करेंगे मुलाकात
ऐसे में गुरुवार को सैफई पहुंचने वाले लोगों को मायूस होना पड़ रहा है। बता दें कि शुक्रवार यानि की कल से अखिलेश यादव से लोगों की मुलाकात हो सकेगी। भीड़ को देखते हुए मुलायम सिंह के पैतृक आवास सैफई में सुबह से ही टेंट लगाने का कार्य शुरूकर दिया गया है। यह बड़ा टेंट उसी स्थान पर लगाया जा रहा है, जहां पर मुलायम परिवार द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है कि इसी टेंट के नीचे यादव परिवार के सभी छोटे-बड़े सदस्य एकसाथ इसी मंच के नीचे बैठेंगे।

Latest Videos

अभी भी सैफई पहुंच रहे हैं लोग
इसी स्थान पर मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा भी रखी जाएगी। जिससे कि सैफई आने वाले विशिष्ट अथिति या फिर कोई सामान्य व्यक्ति नेताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे सके। बता दें कि इटावा और इसके आसपास इलाकों में यह परंपरा है कि कि गुरुवार के दिन शोकाकुल परिवार में मिलना-जुलना नहीं किया जाता है। नेताजी की निधन की सूचना के बाद बड़ी संख्या में लोग अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव या फिर प्रोफेसर रामगोपाल यादव से मिलने सैफई पहुंच रहे हैं। बता दें कि 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। 

मुलायम सिंह को मुखाग्नि देने के बाद अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये बड़ा संदेश

मुलायम सिंह की अस्थियां लेने के बाद अखिलेश यादव ने परिवार संग कराया मुंडन, नेताजी को यादकर किया भावुक ट्वीट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts