विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण से पहले अखिलेश यादव का दावा- हमने की थी शुरुआत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने से एक दिन पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत अपने मुख्यमंत्रित्व काल में होने का दावा करते हुए रविवार को आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने के लिए जनता को दूसरे मुद्दों में उलझा रही है।
 

लखनऊ: अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कर कहा कि भाजपा (BJP) ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था जिसे वह पूरा नहीं कर सकी। महंगाई (Inflation) बेकाबू है। जनता यह सवाल न कर दे इसलिए ध्यान हटाने के लिए काशी विश्वनाथ कॉरीडोर (Kashi Vishwanath Corridor) जैसे मुद्दे उठाया जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की शुरुआत अपने शासनकाल में होने का दावा करते हुए कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रस्ताव भी अगर किसी ने कैबिनेट में पास किया था, शुरुआत अगर किसी ने की थी तो वह समाजवादी पार्टी (SP) की सरकार ही थी। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सोमवार को महत्वाकांक्षी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण (Inauguration) करेंगे। इससे पहले, शनिवार को बलरामपुर में सरयू नहर परियोजना ( Saryu Canal Project) को लेकर भी अखिलेश ने राज्य की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए दावा किया था कि इस परियोजना का तीन चौथाई काम सपा सरकार के कार्यकाल में ही हो गया था। 

लोगों को मारकर राज करती है भाजपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा समाजवादी पार्टी की लाल टोपी को रेड अलर्ट बताए जाने से संबंधित एक सवाल पर अखिलेश ने इसे भाजपा द्वारा बहस के मुद्दों को बदलने की एक साजिश करार दिया। सपा अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश (Uttat Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अपने पिछले साढे चार साल के कार्यकाल के दौरान भेदभाव से काम करने का आरोप लगाया और कहा कि अंग्रेज 'फूट डालो और राज करो' के मंत्र पर काम करते थे। उसी तरह भाजपा डरा कर और लोगों को मारकर राज करना चाहती है। आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। 

Latest Videos

मतदाता भाजपा को करेंगे सत्ता से बाहर
अखिलेश ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी (Unemployment) का सवाल है। इसके अलावा पेपर लीक (Paper Leak) छात्रों पर लाठीचार्ज (Lathicharge) भर्तियों पर स्थगन आदेश के सवाल भी मौजूद हैं। शिक्षामित्र भटक रहे हैं। युवा दुखी हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाए जाने की घटना कौन भूल जाएगा। कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी, नदियों में तैरती लाशें, बीमार अस्पताल और उनमें व्याप्त अव्यवस्थाओं को भी कोई कैसे भूल सकता है। नोटबदी के समय लोगों को लाइन में लगाने वाली सरकार को अब आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता वोट डालने के लिए कतार में खड़े होकर सत्ता से बाहर करेंगे।"

'जो समाजवाद है वहीं अंबेडकर वाद है और जो अंबेडकर वाद वहीं समाजवाद है'
 सपा अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार अपने शासनकाल के अंतिम दिनों में अपने वर्ष 2017 के वादे के मुताबिक छात्रों को टेबलेट (Tablet) देने की बात कर रही है। सुनने में आ रहा है कि सरकार यह सामान चीन (China) से मंगवा कर देगी। इस सवाल पर कि क्या सत्ता में आने पर समाजवादी पार्टी मौजूदा सरकार के शासनकाल में हुए कथित फर्जी मुठभेड़ मामलों की जांच कराएगी, अखिलेश ने कहा कि अभी हमारा घोषणा पत्र आने दीजिए। उसमें बहुत सारी चीजें होंगी। सपा अध्यक्ष ने एक अन्य सवाल पर कहा कि जो समाजवाद है वहीं अंबेडकर वाद है और जो अंबेडकर वाद वहीं समाजवाद है, क्योंकि डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ( Dr. Ram Manohar Lohia) और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar) दोनों ही जाति तोड़ने के समर्थक थे। अखिलेश ने एक सवाल पर कहा कि सत्ता में आने पर उनकी सरकार गोरखपुर विश्वविद्यालय (Gorakhpur University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय (Central University) बनाने के सिलसिले में केंद्र सरकार (Central Govternment) को प्रस्ताव भेजेगी। उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनी तो गरीबों को मुफ्त पौष्टिक भोजन देने के लिए जरूरत पड़ने पर कैंटीन बनाई जाएगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts