राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप 'गोपालजी' को सुनाई गई 7 साल की सजा, 10 हजार का लगाया गया जुर्माना

रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह को एमपी एमएलए कोर्ट की ओर से 7 सालों की सजा सुनाई गई है। इसी के साथ उन पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है। अक्षय प्रताप पर फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने का आरोप लगा था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 23, 2022 11:53 AM IST

प्रतापगढ़: रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के करीबी और विधान परिषद सदस्य अक्षय प्रताप सिंह (Akshay Pratap Singh) को एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) से बड़ा झटका लगा है। अक्षय प्रताप सिंह को फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस बनवाने के मामले में 7 सालों की सजा सुनाई गई। सजा के साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया। अक्षय प्रताप को एक दिन पहले ही न्यायिक हिरासत में लिया गया था।

एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है। वह लगातार तीन बार इस सीट से एमएलसी निर्वाचित होते रहे हैं। हालांकि सजा के ऐलान के बाद यह माना जा रहा है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियन के तहत उनका नामांकन निरस्त हो जाएगा। 

Latest Videos

सजा सुनाए जाने के दौरान कोर्ट में मौजूद रहे राजा भैया 
प्रतापगढ़ की एमपी एमएलए कोर्ट ने अक्षय प्रताप सिंह को यह सजा सुनाई है। उन्हें सात साल की सजा सुनाए जाने के साथ ही उन पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले उन्हें दोषी करार दिया जा चुका था। वहीं मंगलवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में भी लिया गया था। जिस दौरान अक्षय प्रताप को यह सजा सुनाई गई उस दौरान राजा भैया की मौजूदगी भी वहां पर रही। वहीं इस बीच पूरे कोर्ट परिसर में भारी फोर्स की तैनाती देखी गई। 

समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं गोपालजी 
अक्षय प्रताप गोपाल जी प्रतापगढ़ जिले से सांसद रह चुके हैं। वह वर्ष 2004 से लेकर 2009 तक सांसद थे। ग्राम प्रधान, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के बीच उनकी पैठ काफी गहरी है। इसी के चलते निवर्तमान एमएलसी को इस बार भी प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हालांकि ऐन वक्त पहले आए इस मोड़ के बाद अब गोपालजी के समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। 

1997 में सामने आया था फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने का मामला 
फर्जी पते पर लाइसेंस लेने का यह मामला 1997 में सामने आया था। तत्कालीन कोतवाली डीपी शुक्ला की ओर से इस मामले में अक्षय प्रताप पर मुकदमा दर्ज करवाया गया था। जिसके बाद अब इस मामले में कोर्ट ने उन्हें एक दिन के लिए जेल भेजकर फैसला सुरक्षित रख लिया है। 

सहारनपुर में इस बात से नाराज दबंगों ने युवक के माथे पर बना दिया त्रिशूल, पुलिस ने कहा- झूठे हैं आरोप

कुख्यात चंदन ने डासना जेल में बंद रहकर प्रापर्टी डीलर से मांगी रंगदारी, फोन बंद होने के बाद इस तरह हो रही जांच

राजेश्वर सिंह बोले- सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश बनेगा उत्तर प्रदेश, रफ्तार में चलेगी विकास की ट्रेन

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद