होली पर लखनऊ में सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की सूचना , खुफिया रिपोर्ट के बाद प्रशासन एलर्ट

प्रेम और सौहार्द के त्यौहार होली पर अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक होली के रंग में कुछ शरारती तत्व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश कर सकते हैं। खासतौर पर पुराने शहर में इस तरह की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है और अभी से एहतियात बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 5:31 AM IST

लखनऊ(Uttar Pradesh ) . प्रेम और सौहार्द के त्यौहार होली पर अराजक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन एलर्ट हो गया है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक होली के रंग में कुछ शरारती तत्व धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश कर सकते हैं। खासतौर पर पुराने शहर में इस तरह की खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट है और अभी से एहतियात बरतने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

खुफिया विभाग की ओर से जिला प्रशासन को दी गई जानकारी के अनुसार पुराने लखनऊ में खासकर ठाकुरगंज, सआदतगंज, हसनगंज और चौक थाना क्षेत्रों में होली के दौरान उपद्रवी तत्वों द्वार धार्मिक स्थलों के आसपास से किसी तरह की हरकत करने अंदेशा जताया गया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि मिश्रित आबादी वाले इलाकों में तनाव की स्थिति बन सकती है।

CAA प्रोटेस्ट की आड़ में फैलाई जा सकती है हिंसा 
खुफिया विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि पुराने लखनऊ में एक ही संप्रदाय के दो वर्गों में अक्सर टकराव होता है और दोनों ओर से शरारती तत्व मौका तलाशने में लगे रहते हैं। आशंका जताई गई है कि इस बार CAA का विवाद चल रहा है, ऐसे में इसकी आड़ में होली पर माहौल खराब करने की साजिश हो सकती है।

प्रशासन हुआ एलर्ट,बढ़ाई गई चौकसी 
डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया क‍ि होली के दौरान कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौकस रहेगी। त्योहारों पर प्रशासन हमेशा पूरी तैयारी के साथ मुस्तैद रहता है। खुफिया रिपोर्ट को लेकर अभी मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन प्रशासन वैसे भी सभी एहतियाती कदम उठाएगा ताकि पूरे उल्लास के साथ सभी वर्ग होली मनाएं। 
 

Share this article
click me!