यूपी समेत अन्य राज्य में हुई हिंसा की घटनाओं के बाद देहरादून में अलर्ट जारी,प्रशासन इन जगहों पर रखेगा कड़ी नजर

उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसा के बाद से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। हिंसा को ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने बैठक कर धार्मिक स्थलों को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 13, 2022 10:38 AM IST

देहरादून: देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हो रही धार्मिक हिंसा की घटनाओं को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। जिस प्रकार यूपी और अन्य राज्यों में बीते दिनों से हो रही धार्मिक हिंसाओं को देखते हुए दून पुलिस अलर्ट हो चुकी है। रविवार को डीआईजी जन्मेय खंडूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों को लेकर निर्देश जारी किए है। डीआईजी ने बैठक में फैसला लिया है कि सभी धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की तरफ से कड़ी निगरानी होनी चाहिए।

अराजक तत्वों पर सख्ती से बनाए नजर
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने आगे कहा कि इसके साथ ही अराजक तत्वों पर सख्ती से नजर बनाए रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए है। इस बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थानों पर पूरी सतर्कता के साथ दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारी अपने-2 सीमा के अंतर्गत व थाना क्षेत्रों वाले सीएलजी मेंबरों, संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करें। 

आपसी भाईचारे बनाए रखने की अपील
जन्मेजय खंडूरी आगे कहते है कि किसी के बहकावे में न आने और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करें। इन सबके साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे असमाजिक तत्वों जो धार्मिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हो उन्हें चिन्हित करने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए। देहरादून प्रशासन यूपी समेत अन्य राज्य में भड़की हिंसा के बाद से ऐसा कदम उठाया है।

बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थल सेना के चीफ मनोज पांडे, बाबा के दरबार में चढ़ाया इतने किलो का घंटा

उत्तराखंडः बॉर्डर एरिया के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा, कुछ ऐसे बदल जाएगी तस्वीर

चारधाम यात्रा में पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड, प्रशासन ने की खास तैयारी

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार