
देहरादून: देश के सबसे बड़े आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में हो रही धार्मिक हिंसा की घटनाओं को लेकर देहरादून पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। जिस प्रकार यूपी और अन्य राज्यों में बीते दिनों से हो रही धार्मिक हिंसाओं को देखते हुए दून पुलिस अलर्ट हो चुकी है। रविवार को डीआईजी जन्मेय खंडूरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक कर धार्मिक स्थलों को लेकर निर्देश जारी किए है। डीआईजी ने बैठक में फैसला लिया है कि सभी धार्मिक स्थलों पर प्रशासन की तरफ से कड़ी निगरानी होनी चाहिए।
अराजक तत्वों पर सख्ती से बनाए नजर
डीआईजी जन्मेजय खंडूरी ने आगे कहा कि इसके साथ ही अराजक तत्वों पर सख्ती से नजर बनाए रखने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी निर्देश दिए है। इस बैठक के दौरान डीआईजी ने सभी को उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में हुई धार्मिक हिंसक घटनाओं के अंतर्गत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थानों पर पूरी सतर्कता के साथ दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए है। इसके अलावा सभी क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारी अपने-2 सीमा के अंतर्गत व थाना क्षेत्रों वाले सीएलजी मेंबरों, संभ्रांत नागरिकों, धार्मिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित करें।
आपसी भाईचारे बनाए रखने की अपील
जन्मेजय खंडूरी आगे कहते है कि किसी के बहकावे में न आने और सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की अनावश्यक धार्मिक टिप्पणी न करते हुए धार्मिक सौहार्द व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील करें। इन सबके साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में ऐसे असमाजिक तत्वों जो धार्मिक सौहार्द पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हो उन्हें चिन्हित करने के भी निर्देश दिए है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए। देहरादून प्रशासन यूपी समेत अन्य राज्य में भड़की हिंसा के बाद से ऐसा कदम उठाया है।
उत्तराखंडः बॉर्डर एरिया के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा, कुछ ऐसे बदल जाएगी तस्वीर
चारधाम यात्रा में पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड, प्रशासन ने की खास तैयारी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।