'ब्रम्‍हास्‍त्र' के गानों की गंगा घाट पर चल रही शूटिंग, इस तरह दिखे रणवीर और आलिया

Published : Dec 15, 2019, 03:09 PM IST
'ब्रम्‍हास्‍त्र' के गानों की गंगा घाट पर चल रही शूटिंग, इस तरह दिखे रणवीर और आलिया

सार

भोसला घाट व गायघाट में रनवीर व आलिया के ऊपर दृश्य फिल्माए गए। गाय घाट की गली में गाने की शूटिंग हुई। बरसात के कारण शॉट्स सावधानी से देने पड़े। यूनिट से जुड़े सदस्यों के अनुसार बताया कि अभी तीन चार दिन तक रनवीर व आलिया बनारस के अलग अलग स्थानों पर शूटिंग करेंगे। 

वाराणसी (उत्तर प्रदेश) । बनारस में इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्‍टार शूटिंग में व्यस्त हैं। वे फिल्‍म ब्रम्‍हास्‍त्र की शूटिंग कर रहे हैं। गंगा नदी के किनारे गुलेरिया घाट सहित कई घाटों पर फिल्‍म के गानों की शूटिंग की। इसके लिए काशी की गलियों, घाट और नाव पर का भी सहारा लिया गया। 

सावधानी से देने पड़े शॉट्स

भोसला घाट व गायघाट में रनवीर व आलिया के ऊपर दृश्य फिल्माए गए। गाय घाट की गली में गाने की शूटिंग हुई। बरसात के कारण शॉट्स सावधानी से देने पड़े। यूनिट से जुड़े सदस्यों के अनुसार बताया कि अभी तीन चार दिन तक रनवीर व आलिया बनारस के अलग अलग स्थानों पर शूटिंग करेंगे। 

काली गाड़ी के प्रयोग पर विवाद
इन दिनों वाराणसी के रामनगर किले में 'हेलमेट' फिल्‍म की शूटिंग भी चल रही है। शनिवार की सुबह शूटिंग के दौरान एक काले रंग की गाड़ी के प्रयोग पर राजकुमारी कृष्णप्रिया ने आपत्ति जता दी। इसके बाद विवाद की स्थिति होने से काफी देर तक शूटिंग रोकनी पडी। बताया गया कि राजकुमारी को आपत्ति है कि काली गाड़ी से महाराज विभूति नारायण सिंह हाथी गेट तक जाते थे इसलिए काली गाड़ी का प्रयोग न किया जाए। हालांकि काली गाड़ी का प्रयोग आपत्ति के बाद नहीं किया गया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!