अलीगढ़: प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Published : Nov 06, 2022, 01:58 PM IST
अलीगढ़: प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सार

यूपी के अलीगढ़ में अवैध संबंधों के चलते युवक की पत्नी और देवर ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने शव को गांव के बाहर ले जाकर दफना दिया। इसके बाद उन दोनों ने युवक के लापता होने की अफवाह फैला दी।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिले के गोंडा थाना इलाके के मुड़िया गांव में अवैध संबंधों के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक युवक की पत्नी और उसके भाई ने इस घटना को अंजाम दिया है। हत्या को बाद आरोपियों ने शव को गांव के बाहर ले जाकर मिट्टी खोदकर गाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने गांव में युवक के लापता होने की अफवाह फैला दी। वहीं मृतक के चाचा ने पुलिस के पास जाकर युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहीं जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो मृतक की पत्नी और उसका छोटा भाई संदेह के घेरे में आ गया।

पुलिस ने बरामद किया युवक का शव
जब पुलिस ने महिला और उसके देवर को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ की तो पूरे मामले की पोल खुल गई। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 साल का पुष्पेंद्र सिंह उर्फ अल्लो मुड़िया गांव में खेती-किसानी करता था। इस दौरान अचानक से वह दो दिन पहले संदिग्ध तरीके से लापता हो गया। पुष्पेंद्र सिंह के चाचा सुक्खा द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाए जाने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो शक मृतक की पत्नी और छोटे भाई रवेंद्र की ओर गया।

अवैध संबंधों के चलते की पति की हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया। सीओ इगलास ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी का उसके देवर के साथ अवैध संबंध हैं। वहीं पुष्पेंद्र ने पत्नी को भाई के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिय़ा था। इसलिए दोनों ने मिलकर पुष्पेंद्र की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने रात में शव को बाइक पर गांव से बाहर ले जाकर दफना दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने उपयोग होने वाली बाइक और फावड़े को भी बरामद कर लिया है।

पंजाब से आ रही तेज रफ्तार बस ने अलीगढ़ में दर्जनों वाहनों को रौंदा, 5 की मौत, दर्दनाक मंजर देख मचा हड़कंप

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर