चूहे के बाद कुत्ते का कराया गया पोस्टमार्टम, कार से कुचलकर हुई थी मौत, दिल दहलाने वाला वीडियो आया था सामने

यूपी के अलीगढ़ में एक व्यक्ति ने पालतू कुत्ते पर कार चढ़ा दी। जिससे कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पुलिस ने कुत्ते का पोस्टमार्टम कराया है।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक अमानवीय मामला सामने आया है। बता दें कि एक व्यक्ति ने कार से पालतू कुत्ते को कुचल कर मार डाला। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। कुत्ता सड़क पर खेल रहा था। तभी कार चालक ने पहले उस पर आगे का पहिया चढ़ाया और फिर पीछे का पहिया चढ़ा दिया। वहीं घायल कुत्ता दो कदम चलने के बाद मौके पर ही गिर गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। वहीं कुत्ते का शव कई घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। बताया जा रहा है कि यह मामला तीन दिन पुराना है। कार मालिक पर दया फाउंडेशन की तरफ से FIR दर्ज कराई गई है। 

पुलिस कर रही कार ड्राइवर की तलाश
मामले पर तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने कार ड्राइवर को खोजना शुरू कर दिया है। इससे पहले बदायूं में चूहे की हत्या में FIR दर्ज हुई थी। यह मामला अलीगढ़ में क्वार्सी क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में कावेरी चौराहे के पास का है। कार चालक कावेरी अपार्टमेंट के बाहर बैठे कुत्ते को कुचलते हुए निकल गई। इस हादसे के बाद लोगों ने चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। वहीं जीव दया फाउंडेशन की संस्थापक आशा सिसोदिया ने बताया कि कुत्ता बीमार था। उसका फाउंडेशन की ओर से इलाज कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात कुत्ते के लिए इंजेक्शन लेने गए थे। वापस आने के दौरान देखा कि एक कार उसे कुचलकर चली गई। आगे का पहिया कुत्ते पर चढ़ने के बाद भी कार ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। 

कराया गया कुत्ते का पोस्टमार्टम
उन्होंने कहा कि लोगों ने कार ड्राइवर को आवाज देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। आशा सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने पुलिस को मामले के CCTV फुटेज निकलवाकर दिए हैं। सीओ थर्ड शिव प्रताप ने बताया कि कुत्ते का पोस्टमॉर्टम कराया गया है। साथ ही जीव दया फाउंडेशन की तहरीर के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। सीओ ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार का नंबर पहचानने की कोशिश की जा रही है। वहीं कार मालिक का पता लगने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि डॉग लवर्स ने कार चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कार की स्पीड 20 से ज्यादा नहीं थी। ऐसे में जानबूझकर कुत्ते पर गाड़ी चढ़ाई गई है।

अलीगढ़: स्कूल की दूसरी मंजिल से 8वीं का छात्र था कूदा, रील बनाने पर टीचर ने डांटा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग