
जालौन: उत्तर प्रदेश के जलौन जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पता न बताने पर दबंगों ने युवक और उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक और उसकी गर्भवती पत्नी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो और पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरूकर दी है। बता दें कि यह मामला कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी की है। दिरावटी गांव निवासी संदीप पुत्र वीरेंद्र ने कोतवाली में मामले पर शिकायती पत्र दिया था।
गाली-गलौज का विरोध करने पर की मारपीट
शिकायती पत्र में बताया गया कि बीते 15 दिसंबर की शाम को शाम 6 बजे के आसपास वह अपने घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही रविंद्र मनमोहन पुत्र श्रीराम तथा मनमोहन का पुत्र आदेश डंडा और कट्टा लेकर उसके घर के पास आ गए। इसके बाद उन्होंने संदीप से गाली-गलौज करते हुए आदेश मंजेश के बारे में पूछने लगे। इस पर संदीप ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो आदेश ने अपने पिता मनमोहन और चाचा रविंद्र के साथ दबंगई दिखाते हुए युवक से मारपीट करना शुरू कर दिया। वहीं शोर-शराबे की आवाज सुनकर संदीप की 8 महीने की गर्भवती पत्नी उपासना भी बाहर निकल आई।
पुलिस ने शुरू की मामले पर कार्रवाई
पति संदीप के साथ मारपीट होता देख उपासना बीचबचाव करने लगी तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। जिससे उपासना गिरकर बेहोश हो गई। पीड़ित ने बताया कि मारपीट होता देख गांव के अखिलेश पुत्र नाथूराम ने बीचबचाव कर उसे किसी तरह से बचाया। पीड़ित संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी पहले भी गांव के कई लोगों से मारपीट कर चुके हैं। इसके अलावा घर में अवैध हथियार पकड़े जाने पर आरोपी जेल भी जा चुके हैं। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।