सड़क हादसे में घायल हुआ लखपति भिखारी, उसकी जेब में इतने रु. देख हर कोई था हैरान

Published : Dec 17, 2022, 11:03 AM ISTUpdated : Dec 17, 2022, 11:10 AM IST
सड़क हादसे में घायल हुआ लखपति भिखारी, उसकी जेब में इतने रु. देख हर कोई था हैरान

सार

यूपी के गोरखपुर में एक भिखारी की जेब से 3 लाख 64 हजार रुपए मिले हैं। यह पैसे उस दौरान मिले जब भिखारी के घायल होने के बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। 

गोरखपुर: गुलरिहा थानाक्षेत्र के भटहट कस्बे में शुक्रवार को भीख मांग रहे एक शख्स को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस बीच आस-पास मौजूद लोगों ने उस बाइस सवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इस बीच घायल हुए भिखारी को इलाज के लिए भटहट सीएचसी ले जाया गया। इलाज के दौरान भिखारी की जेब से 3.64 लाख रुपए निकले। भिखारी की जेब से इतनी बड़ी रकम निकलता देख हर कोई हैरान रह गया। 

बाइक सवार छात्रों ने भिखारी को मारी थी टक्कर
पिपराइच थाना अंतर्गत समदार खुर्द के रहने वाले शरीफ बऊंक मूक बधिर है। परिवार न होने के कारण वह अपने भतीजे इनायत अली के साथ ही रहते हैं। लोगों ने बताया कि वह रोज टैक्सी स्टैंड पर पहुंचकर लोगों से भीख मांगता है। वहीं मुख्य चौराहे पर स्थित बस स्टैंड पर सवारियों को बस में बैठाने के एवज में भी उसे पैसे मिलते हैं। घटना वाले दिन 11वीं का छात्र आदित्य यादव एक अन्य युवक के साथ बाइक से जा रहा था। इसी बीच शरीफ बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर चौकी प्रभारी ज्योति नारायण तिवारी मौके पर पहुंचे और बाइक सवार छात्रों को हिरासत में लिया। इस बीच भिखारी को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। 

तलाशी में भिखारी की जेब से मिले 3 लाख 64 हजार
सीएचसी में इलाज के दौरान चिकित्सक ने घायल के जेब में पैसा होने की जानकारी दी। चौकी प्रभारी ने तलाशी ली तो वह भी हैरान रह गए। घायल की जेब से 3 लाख 64 हजार एक सौ पचास रुपए मिले। फिलहाल भिखारी का पैर फ्रैक्चर होने के चलते उसे बीआरडी मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं भिखारी के पास इतने पैसे कहां से आए इस बारे मं अभी तक किसी को कोई जानकारी नहीं है। फिलहाल पैसे पुलिस के पास हैं और पुलिस का कहना है कि भिखारी के ठीक होने पर उसे यह रकम वापस कर दी जाएगी। 

कानपुर अग्निकांड: नींद में नहीं लगा 3 मजदूरों को आग लगने का पता, साथी बोले- हमने उन्हें सामने तड़पते देखा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं