अलीगढ़: कश्मीरी छात्र लापता होने से परिजन में मचा हंगामा, निकलने से पहले 10वीं के युवक ने भाई से बोली ऐसी बात

Published : Dec 10, 2022, 01:48 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 03:18 PM IST
अलीगढ़: कश्मीरी छात्र लापता होने से परिजन में मचा हंगामा, निकलने से पहले 10वीं के युवक ने भाई से बोली ऐसी बात

सार

यूपी के जिले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूल का कश्मीरी छात्र पिछले दो दिनों से लापता है। वह 10वीं का छात्र है और अपने मौसेरे भाई के साथ एएमयू में रहता था। गुरुवार को वह घर जाने की बात कहकर भाई से गया था।

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सिटी स्कूल का कश्मीरी छात्र पिछले दो दिनों से लापता है। वह शहर के सिटी स्कूल में 10वीं का छात्र है और वह मौसेरे भाई के साथ एएमयू के नदीम तरीन हॉल में रहता था। युवक गुरुवार को अपने भाई से घर जाने की बात कहकर निकला था लेकिन वह नहीं पहुंचा। जिसके बाद परिजनों में हंगामा मच गया। भाई ने शुक्रवार को एएमयू प्रॉक्टर और सिविल लाइंस थाने में मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश करने में जुटी हुई है।

बीटेक कर रहे भाई के साथ रहता था गायब हुआ छात्र
शुक्रवार की देर रात तक पुलिस खोजती रही लेकिन छात्र का कुछ भी पता नहीं चल सका। गायब हुआ छात्र मूल रूप से जम्मू कश्मीर के वारामूला सोपोर के गांव बोहरीपुरा का रहने वाला मसरूर अब्बास मीर (17) एएमयू के राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाईस्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। नदीम तरीन हॉल जीएल में एएमयू से बीटेक कर रहे अपने भाई अनायत अब्बास मलिक के साथ रहता है। गुरुवार को वह अपने भाई से कमरे से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था और उसी के बाद से गायब है। 

युवक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले में जुटी है पुलिस 
छात्र की तलाश में जुटी पुलिस को पता चला है कि उसने केला नगर रामघाट रोड के बीच एक एटीएम से रुपए निकाले थे और फिर उसका मोबाइल भी बंद है। उसकी खोजबीन में जुटी पुलिस बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। युवक गायब हुआ स्टेशन में अकेला टहलते हुए नजर आया है। अब पुलिस को यह पता करना है कि छात्र स्टेशन पर आने के बाद किस ट्रेन में सवार हुआ था। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रवेश राणा ने बताया कि गुमशुदगी मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है।

छात्र अकेला गया है या नहीं, पुलिस कर रही है जांच
इस मामले के लेकर एसपी सिटी कुलदीप गुनावत का कहना है कि लापता छात्र स्टेशन पर अकेले टहलता दिखा है। वह अपने साथ मौसेरे भाई का एटीएम भी ले गया था और उससे पांच हजार रुपए भी निकले है। उन्होंने आगे बताया कि उसके बाद उसने रेलवे रोड पर खाना खाया लेकिन अब उसका मोबाइल बंद आ रहा है। वह आगे कहते है कि छात्र अकेल गया है या नहीं, इस बात का फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि वह किस ट्रेन में सवार हुआ है।

ऋषभ हत्याकांड: पत्नी ने पति की हत्या के लिए प्रेमी को दी थी लाखों की सुपारी, चैट से खुला हैरान करने वाला राज

नगरीय निकाय चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में महंगी होगी बिजली की दरें, कई सालों बाद इस वजह से की जाएगी बढ़ोत्तरी

बरात में डीजे पर डांस करते दूल्हे के फूफा को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताई बड़ी बात

20 रुपए के लिए 21 साल तक चला मुकदमा, यात्री के हक में आया फैसला तो रेलवे ने किया ऐसा काम

संविदा पर नियुक्ति घोटाला मामला: 20 साल बाद आरोपियों पर दर्ज होगी एफआईआर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर