ससुर की हवस का शिकार हुई सिपाही की पत्नी, कहा- दहेज के लिए पहले की मारपीट, फिर किया ऐसा हाल

Published : Sep 10, 2022, 10:37 AM IST
ससुर की हवस का शिकार हुई सिपाही की पत्नी, कहा- दहेज के लिए पहले की मारपीट, फिर किया ऐसा हाल

सार

यूपी के अलीगढ़ में दहेज के लिए एक सुसर ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के बाद उसके साथ इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है। 

अलीगढ़: यूपी के बागपत जनपद में तैनात सिपाही के खिलाफ उसकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है। आरोप है कि सिपाही और उसके परिवारवालों के द्वारा महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला ने ससुर पर भी दुष्कर्म का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर दर्ज हुआ मुकदमा
सिविल लाइंस इलाके की महिला का आरोप है कि उसकी शादी मथुरा जनपद के एक परिवार में हुई थी। उसके पति पुलिस विभाग में बतौर सिपाही बागपत में तैनात है। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए ससुरालवालों के द्वारा परेशान किया जा रहा है। मारपीट ही नहीं महिला के साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य वारदात को भी अंजाम दिया गया। महिला थाना इंस्पेक्टर सरिता द्विवेदी ने जानकारी दी कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी होगी। 

पुलिस पर लग रहा ढिलाई बरतने का आरोप
महिला ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उसका पति खुद पुलिस विभाग में तैनात है और उसका कहना है कि कोई उसका कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा। लगातार पीड़िता और उसके घरवालों पर दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा है और जब ससुरालवालों की मांग पूरी नहीं हुई तो ससुर ने अपनी ही बहू को हवस का शिकार बना डाला। फिलहाल पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है। वहीं इस बीच पीड़िता की ओर से पुलिस कार्रवाई में ढिलाई का आरोप भी लगाया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि मामले को लेकर पुलिस लापरवाही बरत रही है और उसके ससुरालवाले इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद भी बेखौफ होकर बड़े आराम से घूम रहे हैं। 

मैंने हत्या कर लाश गंगा में बहा दी...चचेरे भाई ने 4 साल के मासूम का किया था किडनैप, पुलिस ने इस तरह से पकड़ा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!