दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का दर्द झेल रही महिला, पति कहता है- अब्बा की वजह से हुआ निकाह, नहीं पसंद है रंग

Published : Jan 10, 2023, 12:32 PM IST
दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का दर्द झेल रही महिला, पति कहता है- अब्बा की वजह से हुआ निकाह, नहीं पसंद है रंग

सार

यूपी के अलीगढ़ में एक पति अपनी ही पत्नी को तलाक देना चाहता है। पति कह रहा है कि उसने अब्बा की वजह से निकाह किया था और उसे पत्नी का रंग पसंद नहीं है। मामले को लेकर पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। 

अलीगढ़: बन्नादेवी क्षेत्र में दो दोस्त परिवारों में बच्चे के निकाह के कुछ समय बाद से बेटी अपने हल्के रंग के ताने झेल रही है। अब आलम यह है कि पति तलाक की जिद पर अड़ गया है। हालांकि परिवार के समझाने-मनाने के दौर के चलते दंपती पर एक बच्चा भी हो गया। हालांकि उसे घर से निकाल दिया गया। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। हालांकि मुकदमे में कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है। 

दोस्त की मौत के बाद तय किया था निकाह
गौरतलब है कि नई बस्ती और सराय रहमान में दो परिवारों के मुखियाओं के बीच में अच्छी दोस्ती थी। साल 2019 में नई बस्ती निवासी दोस्त सराय रहमान निवासी अपने मित्र के घर खाने का कुछ सामान देने गया था। वहां से वापस आते समय वह जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद सराय रहमान निवासी दोस्त ने नई बस्ती निवासी दोस्त की बेटी की शादी अपने ही बेटे से तय कर दी। पिता की बात रखने के लिए युवक ने 2019 में शादी भी कर ली। 

बच्चे के जन्म के बाद भी पति नहीं है मानने को तैयार
हालांकि पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही पति उसका रंग देखकर नाराज है। वह उसे साथ न रखने की बात करता है। दोनों परिवारों के काफी ज्यादा मनाने पर वह पत्नी के साथ रहने को तैयार हुआ और अब उनके एक बच्चा भी है। लेकिन पति 2022 में युवती को उसके मायके छोड़ गया। इसके बाद से वह मायके में ही आकर रह रही है। पीड़िता को तीन तलाक की धमकी भी दी गई है। इस मामले को लेकर 2022 में महिला ने पति के खिलाफ बन्नादेवी में मुकदमा दर्ज करवाया था। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला लगातार थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई एक्शन होता दिखाई नहीं दे रहा है। अब उसने अधिकारियों के पास जाकर इस मामले में शिकायत की है।

चिता से डेड बॉडी उठाकर ले गई पुलिस, अंतिम संस्कार के लिए गए थे परिजन तभी मामा ने थाने पहुंचकर कर दिया कारनामा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर